ठगी की तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसको सुन कर आप भी बिलकुल वैसे ही सन्न हो जाएंगे जैसे अजमेर की पुलिस हुई थी। कहानी है अजमेर के नसीराबाद में 11वीं के छात्र कासिफ मिर्जा की। 19 साल के कासिफ ने सोशल मीडिया पर इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बता कर 200 से ज्यादा लोगों के साथ ₹42 लाख की ठगी को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं उसके शौक भी काफी महंगे थे। वह अपने साथ नोट गिनने की मशीन रखता था, तो वहीं लग्जरी कार से स्कूल भी जाता था। उसे ब्रांडेड कपड़े और अजमेर-पुष्कर के महंगे होटलों में रहने का भी शौक था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कासिफ सोशल मीडिया पर लोगों को इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताता था। कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच दे कर उसने कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में कासिफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। कासिफ लग्जरी कार में स्कूल जाता था, जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने घर वालों से उसकी शिकायत भी की थी। पुलिन के मुताबिक इन शौकों को पूरा करने के लिए कासिफ ने 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए थे।
₹ 42 लाख की ठगी को अंजाम दे चुका है कासिफ
पुलिस ने बताया कि अब तब कासिफ ने करीब ₹ 42 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। कासिफ ने जहां लग्जरी लाइफ जीने में करीब 20 लाख रुपए खर्च किए, तो वहीं पुलिस को उसके पास से नोट गिनने की मशीन, एक Hyundai Verna कार और लैपटॉप के साथ ही मोबाइल भी मिला।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अबतक 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे चुका है।
सब इंस्पेक्टर मनीष चारण ने मीडिया को बताया कि नसीराबाद के सिटी थाने में 21 मार्च 2024 को ठगी की शिकार उषा राठौड़ और माला पथरिया ने आरोपी कासिफ मिर्जा के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने पांच बैंकों में अपने खाते खुलवा रखे हैं।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने अक्टूबर 2023 में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लक्ष्मी इनवेस्टमेंट के नाम से एक कंपनी बनाई थी। 4000 रुपए से स्कीम की शुरुआत की थी। आरोपी लोगों को 28 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देते थे। लोगों का भरोसा जीतने के लिए शुरू में पैसा डबल देते थे। यहां तक की आरोपी ने अपने रिश्तेदारों तक को भी नहीं छोड़ा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया है।
इस स्कीम के जरिए लोगों से ठगी करता था कासिफ
पूछताछ में आरोपी कासिफ ने निवेश स्कीम का भी खुलासा किया है। उसने पुलिस को अपनी पूरी स्कीम के बारे में बताया, जिसको सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। कासिफ ने बताया कि शुरुआत में 3,999 रुपए का 4 हफ्ते के लिए निवेश करवाया जाता था। इसकी मैच्योर राशि 2,200 रुपए लाभ के साथ 6,199 रुपए की स्कीम चलाई थी। 9,999 रुपये के 6 हफ्ते में 15,499 रुपये, 19,999 के 8 हफ्ते में 29,999 रुपए, 99,999 के 13 हफ्ते में 1,39,999 रुपए और 1,99,999 के 16 हफ्ते में 2,79,999 रुपए जैसी स्कीमों का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कासिम के पिता परवेज मिर्जा का कहना है कि उन्हें सिर्फ इतना पता था कि कासिफ सोशल मीडिया पर रील्स बनाता है। उन्होंने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है। परवेज मिर्जा का कहना है कि उसके बेटे के लग्जरी गाड़ी के बारे में पता चला था। उनका कहना है कि उनके बेटे को मोहरा बनाया जा रहा है।