Credit Cards

IRCTC: 25 दिसंबर से साबरमती से अयोध्या के लिए ‘रामपथ यात्रा’ ट्रेन की बुकिंग शुरू, जानिए किराया

IRCTC Rampath Yatra Train: इस तीर्थयात्रा में नंदीग्राम, श्रंगरेवपुर, प्रयागराज, वाराणसी, च‍ित्रकूट और अयोध्‍या में प्रभु श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे

अपडेटेड Dec 02, 2021 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
प्रभु श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

IRCTC Rampath Yatra Train: इंडियन रेलवे ने गुजरात के साबरमती से अयोध्या के लिए रामपथ यात्रा (Rampath Yatra) ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन यात्रियों को उत्तर प्रदेश में श्रीराम की पवित्र नगरियों की सैर कराएगी। ये ट्रेन 25 दिसंबर को गुजरात के साबरमती से चलकर अयोध्या तक जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में यात्रियों को प्रति व्यक्ति 7,560 रुपए खर्च करने होंगे। थर्ड एसी से सफर करने की सोच रहे हैं तो 12,600 रुपए (प्रति व्यक्ति) यात्रा पर खर्च करना पड़ेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 दिसंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 1 जनवरी 2022 को खत्म होगी। गुजरात के साबरमती जंक्‍शन से ट्रेन रवाना होगी, जो आणंद, छायापुरी, गोधरा, दमोह, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शुजालपुर, सीहोर, संत ह‍िरदाराम, व‍िदिशा, गंज बसौदा, बीना और झांसी स्‍टेशन होते हुए अयोध्‍या पहुंचेगी। इन सभी स्‍टेशनों से यात्री ट्रेन में चढ़ और उतर सकेंगे। ट्रेन में 5 एसी और 5 स्लीपर क्लास लगाए गए हैं।

IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्लीपर क्लास में यात्रियों को 7,560 रुपये और थर्ड एसी के लिए यात्रियों को 12,600 रुपए खर्च करने होंगे। इस शुल्क में खाने-पीने आद‍ि की सुव‍िधा भी दी जाएगी। 5 साल से छोटे बच्‍चों का किराया नहीं लगेगा।

Indian Railway IRCTC: 190 नई ट्रेनें चलाएगी रेलवे, लीज पर लेकर चला सकेंगी प्राइवेट कंपनियां या कोई भी व्यक्ति


8 द‍िन में 5 पव‍ित्र स्थलों के दर्शन

रामपथ यात्रा स्‍पेशल ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से संबंध‍ित धार्मिक रूप से बेहद खास 5 स्‍थलों के दर्शन कराएगी। इनमें नंदीग्राम, श्रंगरेवपुर, प्रयागराज, वाराणसी, च‍ित्रकूट और अयोध्‍या शाम‍िल हैं। रामपथ यात्रा 7 रात और 8 द‍िन तक जारी रहेगी। साबरमती जंक्‍शन से ट्रेन 25 द‍िसंबर को शाम 6.05 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।