Jayanti Chauhan : भारत की सबसे पुरानी बोतलबंद मिनरल वाटर कंपनियों में से एक बिस्लेरी (Bisleri) को जल्द ही एक नया ओनर मिल सकता है, क्योंकि उसके चेयरमैन रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) ने इस 7,000 करोड़ रुपये के बिजनेस को बेचने के फैसले का ऐलान कर दिया है। 24 नवंबर को दिग्गज उद्योगपति ने खुलासा किया कि वह अपने पैकेज्ड वाटर बिजनेस बिस्लेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के लिए एक खरीदार तलाश रहे हैं। इसके लिए उनकी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (Tata Consumer Products Ltd) सहित कई कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।
बिस्लेरी बेचने की यह है वजह
हालांकि, उन्होंने बिस्लेरी को बेचने की जो वजह बताई है वह चौंकाने वाली है। 82 वर्षीय कारोबारी ने कहा कि उन्हें इसे संभालने वाला कोई व्यक्ति चाहिए क्योंकि उनकी बेटी जयंती की इसे संभालने में दिलचस्पी नहीं है। हालांकि रमेश चौहान ने और ज्यादा ब्योरा नहीं दिया। हम यहां बिस्लेरी की वाइस चेयरपर्सन Jayanti Chauhan के बारे में बता रहे हैं, जो JRC के नाम से चर्चित हैं।
-जयंती चौहान का ज्यादातर बचपन दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क शहर में बीता है।
- जयंती ने लॉस एंजेलिस के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से प्रोडक्ट डेवलपमेंट (FIDM) की पढ़ाई पूरी की है। इसके अलावा इस्टीट्यूटो मारागोनी मिलानो (Istituto Marangoni Milano) से फैशन स्टाइलिंग और लंदन कॉलेज ऑफ फैशन (London College of Fashion) से फैशन स्टाइलिंग व फाटोग्राफी की पढ़ाई की है।
-जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में बिस्लेरी में अपने करियर की शुरुआत की थी।
-उन्होंने दिल्ली ऑफिस की जिम्मेदारी संभाली और फैक्ट्री के रिनोवेशन कराने के साथ-साथ कई प्रोसेस के ऑटोमेशन का काम पूरा किया।
-Jayanti Chauhan ने एचआर, सेल्स और मार्केटिंग जैसे डिपार्टमेंट्स की रिस्ट्रक्चरिंग के साथ-साथ मजबूत टीमें खड़ी कीं।
- Bisleri की वेबसाइट के मुताबिक, वैश्विक स्तर और विभिन्न कैटेगरी के अनुभव के साथ जयंती ने 2011 में मुंबई ऑफिस की जिम्मेदारी भी संभाल ली।
-Jayanti Chauhan नए प्रोडक्ट के विकास पर भी काम करती रही हैं हैं और बिस्लेरी मिनरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनरल वॉटर (Vedica Natural Mineral Water), फिजी फ्रूट डिंक और बिस्लेरी हैंड प्यूरीफायर से जुड़े कामकाज में शामिल रही हैं। हालांकि, उन्होंने पूरे बिजनेस को चलाने से इनकार कर दिया है जिसके बाद कंपनी बेचने को लेकर टाटा सहित कई जगह बात चल रही है।