Bisleri ने भरी Tata Consumer के शेयरों में चाबी, 3% उछले भाव, समझें पूरा मामला

Tata Consumer Products Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अगर बिसलेरी को खरीदने में सफल होती है तो ब्रांडेड पानी के सेग्मेंट में यह और मजबूत होगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Consumer Products Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में आज खरीदारी का जबरदस्त रूझान दिख रहा है। कुछ दिनों से इसके शेयर गिर रहे थे लेकिन बिसलेरी (Bisleri) के अधिग्रहण से जुड़ी खबर आते ही निवेशकों का रूझान बदला। इसके चलते टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में आज 24 नवंबर को करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ 794 रुपये के भाव पर पहुंच गए। बता दें कि बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के चेयरमैन रमेश जे चौहान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इसके लिए TATA और कुछ दूसरी कंपनियों से बातचीत चल रही है।

    आज द इकॉनमिक टाइम्स ने खुलासा किया था कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 6000-7000 करोड़ रुपये में देश की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिस्लेरी का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। हालांकि अधिग्रहण के बाद भी सौदे के तहत मौजूदा मैनेजमेंट दो साल तक काम करता रहेगा।

    Paytm: पहले साल में निवेशकों का पैसा डुबोने के मामले में पेटीएम दूसरे स्थान पर, चेक करें दुनिया भर की टॉप-5 लिस्ट


    इस सौदे को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या है रूझान

    मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Tata Consumer Products अगर बिसलेरी को खरीदने में सफल होती है तो ब्रांडेड पानी के सेग्मेंट में यह और मजबूत होगी। अभी यह हिमालयन और टाटा कॉपर प्लस वॉटर ब्रांड नाम से प्रीमियम सेग्मेंट में पानी बेचती है जबकि बिसलेरी आम लोग भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बिसलेरी को खरीदने के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का वॉटर प्रोफाइल और मजबूत होगा। बिसलेरी की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इसके भारत और पड़ोसी देशों में 4500 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 5 हजार डिस्ट्रीब्यूशन ट्रक्स हैं। 220 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ बिसलेरी का टर्नओवर 2500 करोड़ रुपये का है।

    पहली बार Gates Foundation को कोई डोनेशन नहीं, Warren Buffett ने 6100 करोड़ दिए चैरिटी में, जानिए कैसे होगा इनका इस्तेमाल

    Tata Group भी बेचती है बोतलबंद पानी

    टाटा ग्रुप पहली बार बोतलबंद पानी बेचने की तैयारी नहीं कर रही है। अभी टाटा ग्रुप की इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स हिमालयन ब्रांड के तहत मिनरल वॉटर बेचती है। इसके अलावा टाटा कॉपर प्लस वॉटर और टाटा ग्लूको+ ब्रांड भी टाटा ग्रुप का ब्रांड है। रमेश जे चौहान की बिस्लेरी इंटरनेशनल बिस्लेरी और वेदिका ब्रांड से बोतलबंद पानी बेचती है।

    इसके अलावा बिस्लेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) Spyci, Limonata, Fonzo और PinaColada ब्रांड नाम के तहत भी ड्रिंक्स की बिक्री करती है। चौहान ने थम्सअप, गोल्ड स्पॉट, माजा और लिम्का जैसे अन्य दिग्गज ब्रांड को तैयार किया था जिसे वर्ष 1993 में कोका-कोला ने खरीद लिया था। उस समय कोका-कोला ने भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश किया था तो उसने देशी ब्रांड को खरीदा था।

    Elon Musk ने अश्वेतों की इस मुहिम का उड़ाया मजाक, अब हो रही जमकर आलोचना

    बहुत बड़ा है बोतलबंद पानी का बाजार

    भारत में बोतलबंद पानी का बाजार बहुत बड़ा है। मार्केट रिसर्च एंड एडवायजरी टेकसाई रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में इसका बाजार 243 करोड़ डॉलर (19315 करोड़ रुपये) का था। लोगों की आय बढ़ रही है, हेल्थ और हाइजीन को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और प्रोडक्ट इनोवेशन बढ़ रहा है। इन सब बातों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 13.25 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ेगा।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 24, 2022 2:13 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।