अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) हर साल चैरिटी करते हैं। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने बिल गेट्स एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) को कोई डोनेशन नहीं दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बफेट ने बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के 75 करोड़ डॉलर (6127 करोड़ रुपये) से अधिक कीमत के शेयर चार फाउंडेशन को डोनेट किया है। ये सभी चार फाउंडेशन उनके परिवार से ही संबंधित हैं। यह खुलासा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गई जानकारी यानी नियामकीय फाइलिंग से हुआ है।
कितना मिला सभी फाउंडेशन को
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बफेट ने सुसान थाम्पसन बफेट फाउंडेशन को 15 लाख क्लास बी शेयर दिए हैं। यह फाउंडेशन वॉरेन बफेट के नाम पर है। इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य फाउंडेशन- शेरवुड फाउंडेशन, द हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को 3 लाख क्लास बी शेयर दिए है। ये तीनों फाउंडेशन वॉरेन बफेट के बच्चे चलाते हैं। इस बार गेट्स फाउंडेशन को बफेट को कोई डोनेशन नहीं दिया है जबकि जून में 1.1 करोड़ क्लास बी शेयर दिए थे। जून में सुसान थाम्पसन बफेट फाउंडेशन को 11 लाख क्लास बी शेयर और बच्चों के तीनों फाउंडेशन में हर एक को 7,70,218 शेयर मिले थे।
क्या करती हैं ये फाउंडेशन
सुसान थाम्पसन बफेट फाउंडेशन (Susan Thompson Buffett Foundation) गर्भपात के अधिकारों की समर्थक है और यह प्लान्ड पैरेंटहुड और अन्य समूहों पर खर्च करती है। वहीं 69 वर्षीय सुसी बफेट (Susie Buffett) शेरवुड फाउंडेशन के जरिए बच्चों की शुरुआती शिक्षा और बफेट के होमटाउन ओमाहा में कई प्रोजेक्ट को सपोर्ट करती हैं। 67 वर्षीय हॉवर्ड बफेट अपने फाउंडेशन के जरिए दुनिया से भुखमरी खत्म करने का मुहिम चला रही हैं और गरीब देशों में किसानों को अधिक पैदावार के लिए मदद करती हैं। 64 वर्षीय पीटर बफेट का नोवो फाउंडेशन शिक्षा, सहयोग और आर्थिक विकास के जरिए महिलाओं और लड़कियों को मजबूत करती है ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा बंद हो सके।
बफेट 16 साल से कर रहे डोनेशन
बफेट वर्ष 2006 से हर साल पांच चैरिटीज को डोनेशन देते रहे हैं। सबसे अधिक डोनेशन गेट्स फाउंडेशन को मिलता रहा है। हालांकि बुधवार को जिन चैरिटीज को डोनेशन दिया गया, उसमें इसका नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा यह पहली बार है जब 92 वर्षीय बफेट ने एक ही साल में दोबारा डोनेशन किया है। बर्कशायर हाथवे एक इलेक्ट्रिक कांग्लोमेरेट है जिसके पास बीएनएसएफ रेलरोड, जेइको इंश्योरेंस और हेल्जबर्ग डायमंड्स समेत 90 कंपनियों का मालिकाना हक है।
इसके अलावा बर्कशायर का एपल, बैंक ऑफ अमेरिका, कोका-कोला समेत अन्य बड़ी कंपनियों में भी बड़ा निवेश है। बफेट लंबे समय से अपनी दौलत डोनेट कर रहे हैं लेकिन अभी भी उनके पास बर्कशायर की 31 फीसदी से अधिक वोटिंग पॉवर है।