अश्वेतों का समर्थन करने वाली एक मुहिम का मजाक उड़ाने को लेकर ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) की जमकर आलोचना हो रही है। एलन मस्क 'Stay Woke' टी-शर्ट का मजाक उड़ाते हुए बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें ट्विटर ऑफिस में एक कमरे में रखे गए ढेर सारे टी-शर्ट को दिखाया गया है। अब आज उन्होंने 'Stay at Work' करके टी-शर्ट लॉन्च किया है। मस्क ने इसे ट्विटर का नया मर्चेंडाइज बताया है। यह ट्विटर के नए नेतृ्त्व में विचारधारा में बदलाव का भी संकेत है।
क्या है Stay Woke का मतलब
#StayWoke के विचार के पीछे ट्विटर में काम करने वाले अश्वेत कर्मियों का सपोर्ट करना था। इसके अलावा अश्वेत लोगों के खिलाफ पुलिस की हिंसा के खिलाफ जागरुकता का माहौल करना था। Woke एक टर्म है जिसका इस्तेमाल ऐसे शख्स के लिए किया जाता है जो अपने आस-पास अन्याय के खिलाफ जागरुक हो। ट्विटर के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) कांफ्रेंस में इस टी-शर्ट को पहनकर उपस्थित होते रहे हैं।
Elon Musk की ट्विटर लगातार विवादों में
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, यह लगातार विवादों में है। मस्क ने ट्विटर का मालिकाना हक लेने के बाद ही बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की। इसके अलावा कई नीतियों में बदलाव में किया, जिसकी आलोचना हो रही है। पिछले साल अमेरिका के कैपिटोल में हिंसा के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर हैंडल सस्पेंड हो गया था, वह फिर चालू हो गया। वहीं आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते रैपर Kanye West का रद्द हो गया था, वह भी वापस आ गया है।
मस्क के नेतृत्व में पेड वेरिफिकेशन के चलते ट्विटर पर फर्जी खातों की बाढ़ आ गई है। एक एक्सपर्ट का कहना है कि इंटिग्रिटी, हेल्थ और सेफ्टी बनाए रखने की ट्विटर की क्षमता को बहुत नुकसान पहुंचा है। फ्री प्रेस की जेसिका गोंजालेज ने एएफपी से कहा कि ट्विटर के मौजूदा हालात को देखते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक सीख लेनी चाहिए कि अगर वह अपने यूजर्स को नफरत और झूठ से नहीं बचा पाती हैं तो वह कंपनी नहीं हैं।