Credit Cards

दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार, ग्रीन पटाखों से बैन हटाने की मांग

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद लोगों की भावनाओं और पर्यावरण की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना है, ताकि दिवाली का त्योहार खुशियों के साथ-साथ जिम्मेदारी से भी मनाया जा सके। उन्होंने कहा, “दिवाली हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का सबसे बड़ा त्योहार है

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 11:09 PM
Story continues below Advertisement
ग्रीन पटाखों से बैन हटाने के लिए SC जाएगी रेखा सरकार

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार दिवाली के दौरान ग्रीन क्रैकर्स के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार अदालत में लिखित रूप से अपना पक्ष पेश करेगी और अनुरोध करेगी कि ऐसे पटाखों को मंजूरी दी जाए जो सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों और पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पटाखे पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं और प्रदूषण को नियंत्रित रखने में मदद करेंगे।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद लोगों की भावनाओं और पर्यावरण की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना है, ताकि दिवाली का त्योहार खुशियों के साथ-साथ जिम्मेदारी से भी मनाया जा सके। उन्होंने कहा, “दिवाली हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का सबसे बड़ा त्योहार है। करोड़ों दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी कि त्योहार के दौरान हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए।”

दिल्ली सरकार ने कही ये बात

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि कोर्ट जो भी निर्देश जारी करेगा, सरकार उसका पूरी तरह पालन करेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर अदालत हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देती है, तो सिर्फ उन्हीं पटाखों का उपयोग किया जाएगा जो अधिकृत संस्थानों द्वारा बनाए गए हों और सक्षम अधिकारियों से मंजूरी प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी सुरक्षा नियमों का पालन हो और लोग पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाएं।

दिल्ली में कई छापों में 1,700 किलो पटाखे जब्त


रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले की गई कार्रवाई में 1,700 किलोग्राम से ज़्यादा अवैध पटाखे जब्त किए हैं और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, शास्त्री नगर, मुकुंदपुर और शाहदरा जैसे इलाकों में छापेमारी की। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के तहत की गई, जिनका उद्देश्य वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने बताया कि हर साल अक्टूबर से सर्दियों तक दिल्ली की हवा ज़्यादा प्रदूषित हो जाती है, इसलिए अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती जरूरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।