Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसने निवेशकों का भारी घाटा कराया है और लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबोने के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में दूसरे स्थान पर रहा। पिछले दस वर्षों में बड़े आईपीओ की बात करें तो लिस्टिंग के बाद पहले साल में सबसे अधिक पूंजी स्पेन की Bankia ने डुबोई और फिर इसके बाद पेटीएम का नंबर है।
ब्लूमबर्ग ने दुनिया के बड़े आईपीओ में जिसका प्रदर्शन लिस्टिंग के बाद पहले साल में खराब रहा, उसकी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 82 फीसदी की गिरावट के साथ स्पेन की बैंकिया टॉप पर है। बैंकिया का आईपीओ 440 करोड़ डॉलर का था। इसके बाद पेटीएम है जिसका आईपीओ 240 करोड़ डॉलर का था और लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर करीब 75 फीसदी टूट चुके हैं।
तीसरे स्थान पर यूएई की डीपी वर्ल्ड है जिसने 500 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाया था और इसके शेयर पहले साल में 74 फीसदी फिसले थे। चौथे स्थान पर हांग कांग की बिलीबिली है जिसका आईपीओ 300 करोड़ डॉलर का था और पहले साल में इसके भाव 72 फीसदी फिसले थे। पांचवे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम की न्यू वर्ल्ड बिजनेस है जिसका आईपीओ 250 करोड़ डॉलर का था और लिस्टिंग के बाद पहले साल में यह 71 फीसदी गिरा था।
आईपीओ निवेशक कभी नहीं आए फायदे में
पेटीएम का 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल आया था। निवेशकों को इसके शेयर 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसकी शुरुआत 1955 रुपये के भाव पर हुई थी और 1,564.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। पेटीएम के शेयर कभी इश्यू प्राइस के आस-पास भी नहीं पहुंच सके। अभी यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 79 फीसदी डिस्काउंट यानी 451.05 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर हैं। इस महीने यह 30 फीसदी टूटा है।