निवेशकों का पैसा डुबाने वाले IPO में Paytm दूसरे नंबर पर, 75% वेल्थ हुई हवा, चेक कीजिए Top-5 लूजर्स कंपनियों की लिस्ट

Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) का आईपीओ लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबाने वाली कंपनियों में दुनिया में दूसरे स्थान पर रहा

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 10:21 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम का 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल आया था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Paytm Share Price: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की मालिक वन 97 कम्यूनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर पिछले साल 18 नवंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे। इसने निवेशकों का भारी घाटा कराया है और लिस्टिंग के बाद एक साल में पैसा डुबोने के मामले में यह दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में दूसरे स्थान पर रहा। पिछले दस वर्षों में बड़े आईपीओ की बात करें तो लिस्टिंग के बाद पहले साल में सबसे अधिक पूंजी स्पेन की Bankia ने डुबोई और फिर इसके बाद पेटीएम का नंबर है।

    ये हैं टॉप-5 लूजर्स

    ब्लूमबर्ग ने दुनिया के बड़े आईपीओ में जिसका प्रदर्शन लिस्टिंग के बाद पहले साल में खराब रहा, उसकी लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में 82 फीसदी की गिरावट के साथ स्पेन की बैंकिया टॉप पर है। बैंकिया का आईपीओ 440 करोड़ डॉलर का था। इसके बाद पेटीएम है जिसका आईपीओ 240 करोड़ डॉलर का था और लिस्टिंग के बाद से इसके शेयर करीब 75 फीसदी टूट चुके हैं।


    Elon Musk ने अश्वेतों की इस मुहिम का उड़ाया मजाक, अब हो रही जमकर आलोचना

    तीसरे स्थान पर यूएई की डीपी वर्ल्ड है जिसने 500 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाया था और इसके शेयर पहले साल में 74 फीसदी फिसले थे। चौथे स्थान पर हांग कांग की बिलीबिली है जिसका आईपीओ 300 करोड़ डॉलर का था और पहले साल में इसके भाव 72 फीसदी फिसले थे। पांचवे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम की न्यू वर्ल्ड बिजनेस है जिसका आईपीओ 250 करोड़ डॉलर का था और लिस्टिंग के बाद पहले साल में यह 71 फीसदी गिरा था।

    पहली बार Gates Foundation को कोई डोनेशन नहीं, Warren Buffett ने 6100 करोड़ दिए चैरिटी में, जानिए कैसे होगा इनका इस्तेमाल

    आईपीओ निवेशक कभी नहीं आए फायदे में

    पेटीएम का 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ पिछले साल आया था। निवेशकों को इसके शेयर 2150 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन बीएसई पर इसकी शुरुआत 1955 रुपये के भाव पर हुई थी और 1,564.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। पेटीएम के शेयर कभी इश्यू प्राइस के आस-पास भी नहीं पहुंच सके। अभी यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 79 फीसदी डिस्काउंट यानी 451.05 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर हैं। इस महीने यह 30 फीसदी टूटा है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Nov 24, 2022 1:35 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।