छंटनी के बाद भी अमेरिकी जर्नलिस्ट मस्त, 16 साल की इस कड़ी तपस्या ने बना दिया बेफिक्र

किसी एंप्लॉयीज के लिए छंटनी सबसे कठिन दौर में से एक होता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ एंप्लॉयीज छंटनी के बाद भी खुश रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को तब देखने को मिला, जब एक पत्रकार ने खुलासा किया कि उसकी छंटनी हो गई थी लेकिन इसे लेकर उसके मन में कोई कड़वाहट नहीं थी

अपडेटेड Apr 13, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
छंटनी पर अमेरिकी जर्नलिस्ट को दुख इसलिए नहीं हुआ क्योंकि 16 साल तक निवेश करके उन्होंने अपने आप को वित्तीय तौर पर काफी मजबूत बना लिया है।

किसी एंप्लॉयीज के लिए छंटनी सबसे कठिन दौर में से एक होता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ एंप्लॉयीज छंटनी के बाद भी खुश रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार को तब देखने को मिला, जब एक पत्रकार ने खुलासा किया कि उसकी छंटनी हो गई थी लेकिन इसे लेकर उसके मन में कोई कड़वाहट नहीं थी। न्यूयॉर्क के जर्नलिस्ट ने शुक्रवार को लिंक्डइन पर लिखा कि उन्होंने पहले पेज पर स्टोरी लिखी, पॉडकास्ट भी किया, एक यूट्यूब चैनल बनाया और एक रैप वीडियो भी बनाया। छंटनी की वजह से उन्हें दुख इसलिए नहीं हुआ क्योंकि 16 साल तक निवेश करके उन्होंने अपने आप को वित्तीय तौर पर काफी मजबूत बना लिया है।

निवेश के दौरान खाने तक के पड़े लाले

शख्स का कहना है कि 16 साल के दौरान उन्होंने काफी बलिदान किए और बचत की और मार्केट में मौजूद मौकों को भुनाया और अब इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि अब पैसों की कोई चिंता नहीं है। हालांकि यह सफर आसान नहीं रहा और कई बार ऐसा हुआ जब परिवार को खाने के लाले पड़ गए। कई बार उन्हें अपने पिता के साथ कैंप में रहना पड़ा क्योंकि उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं थी। कई बार ऐसा हुआ जब हर रात नूडल्स खाकर सोना पड़ा था।


इन बलिदानों का नतीजा क्या निकला, इसे लेकर जर्नलिस्ट ने आगे बताया कि पिछले साल सिर्फ ब्याज और डिविडेंड्स से उन्हें 20 हजार डॉलर मिले हैं। इसमें एसेट्स की वैल्यू कितनी बढ़ी है, यह शामिल नहीं है। वहीं दस साल पहले 20 हजार डॉलर की टैक्सेबल इनकम भी नहीं हो पाती थी। इसे उन्होंने निवेश का पावर बताया। अब उन्होंने एक "Take on the Week" नाम से एक पॉडकास्ट बनाया है जो ऐसे लोगों की मदद कर सकता है जिन्होंने अभी निवेश शुरू नहीं किया है।

यूजर्स की शानदार प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर यूजर्स की बहुत से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें से अधिकतर उनकी ईमानदारी और नौकरी जाने पर उनकी प्रतिक्रिया की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा कि ईमानदारी, एक ऐसा गुण जो लिंक्डइन पर कई लोगों में नहीं है। यूजर ने आगे लिखा कि अब आपको एक नया फॉलोअर और पॉडकास्ट सब्सक्राइबर मिल गया है। एक यूजर ने लिखा है कि उनकी कहानी मिलती-जुलती है। उसने आगे लिखा कि वह बांग्लादेश में पत्रकार है और पिछले 10 साल से पैसे बचाकर और निवेश कर के वैकल्पिक जिंदगी तैयार किया है।

Kim Jong की लव स्टोरी आई सामने, सीक्रेट लवर से एक बच्चा भी

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 13, 2024 4:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।