Junior Mehmood Death: कैंसर से हारे जूनियर महमूद, लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

जूनियर महमूद का टाटा मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया। स्टेज 4 कैंसर होने के बाद से उनकी हालत में लगातार गिरावट देखने को मिली थी। वह 2 महीने से बीमार थे और शुरू में हमने सोचा था कि उन्हें कोई छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन उसके बाद अचानक उनका वजन कम होने लगा। जॉनी लीवर ने भी हाल ही में उनकी बीमारी की सूचना दी थी।

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 8:30 AM
Story continues below Advertisement
उनके दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की।

जूनियर महमूद का शुक्रवार, 8 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। 67 साल के एक्टर को कारवां जैसी फिल्मों में क लिए जाना जाता है। लंबे समय से एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे। गुरुवार रात उनकी हालत बेहद खराब हो गई। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के परेल इलाके में स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया लेकिन वह बच नहीं सके। जॉनी लीवर द्वारा जूनियर महमूद को स्टेज 4 कैंसर का पता चलने का खुलासा करने के कुछ ही दिन बाद उनकी मौत की खबर आई है।

दोस्त ने कंफर्म की खबर

उनके दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर जुहू मुस्लिम कब्रिस्तान में होगा। जूनियर महमूद को उसी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा जहां उनकी मां को दफनाया गया था। इस महीने की शुरुआत में सलाम ने ANI को बताया था, ''वह 2 महीने से बीमार थे और शुरू में हमने सोचा था कि उन्हें कोई छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन उसके बाद अचानक उनका वजन कम होने लगा। और जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि लीवर और फेफड़ों में कैंसर है और आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है, इसलिए इलाज चल रहा है। लेकिन डॉक्टरों ने उनके स्टेज चार के कैंसर से पीड़ित होने की बात कंफर्म की है।"

Business Idea: कुल्हड़ का बिजनेस कर देगा मालामाल, सिर्फ 5000 रुपये में घर बैठे करें शुरू

कैंसर से हारे जंग

कैंसर से उनकी लड़ाई के बारे में जानने के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने जूनियर महमूद से मुलाकात भी की थी। हाल ही में जीतेंद्र ने उनसे मुलाकात की थी। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि कैसे जूनियर महमूद उन्हें पहचान नहीं पा रहे थे। कहते हैं, ''मैं यहां उनके बिस्तर के पास हूं, लेकिन वह मुझे पहचानने में असमर्थ हैं। उन्हें इतना दर्द हो रहा है कि वह अपनी आंखें भी नहीं खोल पा रहा हैं। उन्हें इस हालत में देखकर मेरा दिल टूट जाता है।” जूनियर महमूद का असल नाम नईम सैय्यद था। नईम एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काफी फेमस थे। महमूद अली के नाम पर ही जूनियर महमूद बनकर उन्हें हर-घर में पहचान मिली। उनकी मिमिक्री को देखते हुए, उन्हें जूनियर महमूद का नाम दिया गया और यही नाम उनकी पहचान बन गया।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 08, 2023 8:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।