Video: करवा चौथ के दिन पत्नी ने बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, चांद देखकर तोड़ा व्रत, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में करवा चौथ के दिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जिले के थाना कोपागंज क्षेत्र में गौरीशंकर मंदिर में करवा चौथ के दिन एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ शादी रचाई। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। आमतौर पर इस दिन पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन यहां मामला बिल्कुल उल्टा नजर आया

अपडेटेड Oct 23, 2024 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
Karva Chauth 2024: उत्तर प्रदेश के मऊ में करवाचौथ के दिन शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग विवाह रचा लिया।

करवा चौथ के दिन आमतौर पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रहती हैं। वहीं, एक महिला ने इस खास दिन पर अपने पति को छोड़ अपने आशिक से शादी रचा ली। यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना के ग्राम सभा लैरो का है। यहां एक पत्नी की बॉयफ्रेंड के साथ शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक महिला ने करवाचौथ के खास दिन पर ही अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली। यह शादी ऐसे भागकर नहीं बल्कि पूरी जनता के सामने अपनी मांग में अपने प्रेमी से 5 बार सिंदूर भरवा कर की गई है।

पति को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वो घर आया। उसने बीवी से इसका जवाब मांगा। दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। हंगामा बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया। दोनों तरफ से कोई शिकायत नहीं मिलने पर थाने से छोड़ दिया गया। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

प्रमिला ने पति को छोड़ बॉयफ्रेंड को बनाया जीवन साथी


शादी करने वाले जोड़े का नाम विजय शंकर और प्रमिला है। विजय शंकर अपने ननिहाल ग्राम सभा खूंटी मखना कोपागंज में रहता था। जहां वह इसी गांव में रहने वाली प्रमिला को अपना दिल दे बैठा। साल 2018 से इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। कुछ महीने पहले प्रमिला की शादी मऊ शहर के भीटी निवासी आकाश नाम के युवक से हो गई। यहीं से इस प्रेम कहानी का अंत हो गया था। लेकिन प्रेम कहानी गुपचुप तरीके से आगे बढ़ती रही। आकाश प्रमिला से शादी करके पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर चला गया। लेकिन शादी के बाद भी प्रमिला और विजय शंकर आपस में बात करते रहें।

10 दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई थी प्रमिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करवा चौथ के 10 दिन पहले प्रमिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिसके बाद समझौता कराकर प्रमिला को वापस आकाश के पास भेज दिया गया। प्रेमी विजयशंकर सूरत चला गया। इस बीच आकाश किसी काम से मऊ आया था। प्रमिला ने मौके का फायदा उठाकर ट्रेन पकड़ कर सूरत में काम करने वाले विजय शंकर के पास भाग गई। प्रमिला की मां की शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विजय शंकर प्रमिला को सूरत से लेकर अपने गांव आ गया।

पुलिस लेकर पहुंचा पति

आकाश को जब जानकारी मिली तो वो पुलिस को लेकर प्रमिला के घर गया। वहां झगड़ा होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। लेकिन अगले दिन आकाश थाने नहीं पहुंचा। इसके बाद प्रमिला विजयशंकर के पुलिस थाने के सामने बने गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। दोनों लोग बालिग है। वे अपनी स्वेच्छा के मालिक हैं।

Karwa Chauth 2024 Highlights: करवा चौथ व्रत रखने वाली सुहागिनों के लिए खुशखबरी! चांद का हुआ दीदार, महिलाओं ने तोड़ा व्रत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 23, 2024 3:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।