Credit Cards

लंदन में केरल के शख्स की चाकू मारकर हत्या, एक हफ्ते में तीसरे भारतीय का मर्डर

केरल के एक व्यक्ति की लंदन के कैमबरवेल में शुक्रवार तड़के एक हमवतन ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। ब्रिटेन में इस हफ्ते चाकू मारकर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या की यह तीसरी घटना है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित की गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 31 मिनट पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय सलमान सलीम को अगले दिन ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया

अपडेटेड Jun 18, 2023 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 25 वर्षीय सलमान सलीम को 37 वर्षीय अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है

केरल (Kerala) के एक व्यक्ति की लंदन (London) के कैमबरवेल में शुक्रवार तड़के एक हमवतन ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। ब्रिटेन में इस हफ्ते चाकू मारकर भारतीय मूल (Indian National) के व्यक्ति की हत्या की यह तीसरी घटना है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने 25 वर्षीय सलमान सलीम को 37 वर्षीय अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित की गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1 बजकर 31 मिनट पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय सलमान सलीम को अगले दिन ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि 17 जून (शनिवार) को साउथेम्प्टन वे के 25 वर्षीय सलमान सलीम पर हत्या के आरोप तय किए गए। सलीम को उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। उसे 20 जून को ओल्ड बेली में पेश किया जाएगा, तब तक वह कस्टडी में रहेगा। समाचार पत्र 'इवनिंग स्टैंडर्ड' की खबर के मुताबिक, शशिकुमार के परिवार को सूचित कर दिया गया है और मेट्रोपोलिटन विशेषज्ञ अपराध कमान के अधिकारी उनकी हर संभव मदद करेंगे।

खबरों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शशिकुमार की मौत सीने में चाकू लगने की वजह से हुई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर उन्हें एक व्यक्ति मिला, जिस पर चाकू से हमला किया गया था। चिकित्सकीस पेशेवरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कैंबरवेल और पेखम की सांसद हैरियट हर्मन ने इस घटना को 'भयावह' करार दिया और 'शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना' व्यक्त की।


छात्र वीजा पर आने के बाद शशिकुमार पिछले 10 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे। इससे कुछ दिन पहले ब्रिटेन से 'मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी)' की पढ़ाई कर रही हैदराबाद की तेजस्विनी कोंथम (27) की उत्तरी लंदन स्थित उनके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। नॉर्थ लंद के नील क्रिसेंट में एक घर में 14 जून को इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

ये भी पढ़ें- लंदन में भारतीय छात्रा की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या, ब्राजील के शख्स ने किया हमला

हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इसी दिन एक दूसरी घटना में 19 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय लड़की की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जब वो अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्त बरनबी बेबर के साथ एक नाइट आउट से वापस आ रही थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।