किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर बड़े आंदोलन की राह पर हैं। इसमें भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) ने किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) जैसे कई अन्य किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि नए कृषि कानून के तहत मुआवजा और लाभ से बाहर रखा गया है। ऐसे में किसानों ने संसद का घेराव करने का फैसला किया है। बीकेपी नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों का संगठन आज (2 दिसंबर) दोपहर 12 बजे नोएडा के महा माया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे।
इस बीच किसानों के आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि किसानों की आंदोलन की वजह से गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से सघन चैकिंग की जाएगी। जिससे गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्ग पर जाम लगने पर डायवर्जन किया जाएगा।
किसानों का कहना है कि गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए 4 गुना मुआवजा दिया गया। जबकि गौतमबुद्ध नगर को चार गुना मुआवजे के लाभ से अलग रखा गया है। पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10 फीसदी प्लॉट और 64.7 फीसदी बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए। वहीं 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 20 फीसदी फ्लॉट दिया जाएं। भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का फायदा दिया जाए। हाई पावर कमेटी के जरिए पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी किया जाए। आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण किया जाना चाहिए। इन मांगों को लेकर किसान संगठनों और पुलिस, जिलाधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में अधिकारियों ने किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। किसानों का कहना है कि यह आंदोलन और तेज हो सकता है।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले रूट पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। लिहाजा वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का चयन कर सकते हैं। वहीं चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14 A फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से आगे जा सकेंगे।
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर आगे जा सकते हैं। वहीं कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर आगे जा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर जा सकते हैं।