Louis Vuitton दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी ब्रांड्स में से एक है। हाल ही में ये ब्रांड एक खास वजह से चर्चा में है। एक आर्टिस्ट ने Louis Vuitton के लिए चावल के दाने से भी छोटा बैग तैयार किया था। इस बैग की बोली लगाई गई और 51 लाख में इसे बेचा गया है। अगर इसके साइज की बात करें तो ये नमक के एक दाने से भी छोटा है। इतना छोटा कि एक हल्की सी सुई ही इसे छू सकती है। इस नियोन रंग के बैग पर Louis Vuitton का स्पेशल लोगो LV भी बना हुआ है।
खास कंपनी ने किया है तैयार
बिना किसी कॉलैबोरेशन के डील
MSCHF चीफ क्रिएटिव ऑफिसर केविन विएजनर ने बताया कि फ्रेंच फैशन हाउस Louis Vuitton के साथ किसी भी तरह का कॉलैबरेशन नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने कंपनी से लोगो का डिजाइन इस्तेमाल करने के लिए भी परमिशन नहीं ली गई है। इस ऑक्शन को Joopiter ने होस्ट किया। इस साल की शुरुआत में MSCHF ने रेड ओवरसाइज कार्टून स्टाइल बूट को डॉलर 350 में बेचा था। उन्होंने इन बूट्स को Astro Boy Boot का नाम दिया था। उनका ये फुटवियर जापानी मांगा कैरेक्टर से काफी मेल खा रहा था।