मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश की आबकारी नीति संबंधी मामलों पर मंत्री-समूह ने चर्चा कर बीयर एवं वाइन पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर सहमति जताई है। मंत्री-समूह की यह बैठक मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रालय में मंगलवार को आयोजित हुई।
मिंट के मुताबिक मिश्रा ने एक बयान में कहा, "आबकारी नीति 2022-23 से जुड़े अनेक मसलों पर बैठक में चर्चा हुई। मंत्री-समूह ने बीयर पर इंपोर्ट ड्यूटी प्रति लीटर 30 रुपये से घटाकर 20 रुपये करने पर सहमति जताई।" उन्होंने आगे बताया, "मंत्री-समूह ने वाइन पर भी इंपोर्ट ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया।"
इस बैठक में राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री विजय शाह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बयान में कहा गया कि अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए मंत्री समूह की 26 मई को फिर से बैठक होगी।
इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा एक जून को भोपाल पहुंचेंगे और दो जून को जबलपुर में रहेंगे।
वह एक जून को भोपाल में राज्य बीजेपी राज्य कार्य समिति (SWC) के सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर 2 जून को जबलपुर में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित 'युवा कनेक्ट' कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि नड्डा तीन जून को जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नड्डा जिलाध्यक्षों के साथ बीजेपी विधायकों-सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वह राज्य सरकार के मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के दौरान नड्डा पार्टी नेता को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जीत का मंत्र भी देंगे।