Mahakumbh Viral Girl Monalisa : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने अपनी भव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है। इस मेले में देश से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेले से कई वीडियो रोज सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर माला बेचने वाली लड़की मनोलिसा का वीडियो काफी वायरल हो गया था। वहीं अब खबर आ रही है कि मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है और वापस अपने घर इंदौर चली गई है। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा के पिता ने लोगों से परेशान होकर अपनी बेटी को वापस इंदौर भेज दिया है।
वायरल गर्ल ने छोड़ा महाकुंभ
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रयागराज महाकुंभ से एक वीडियो वायरल हो हुआ था, रुद्राक्ष की माला बेचने आई एक युवती की खूबसूरत आंखें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस लड़की का असली नाम मोनालिसा है और ये कुंभ में माला बेचने आई है। मोनालिसा, मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मोनालिसा की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही लोग मोनालिसा को खोजने के लिए कुंभ पहुंचने और उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। देखते ही देखते वो महाकुंभ की सेंसेशन बन गईं हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए परेशान करते नजर भी आने लगे।यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। इस सब बातों से परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उसे वापस इंदौर भेजने का फैसला किया।
वहीं एबीपी न्यूज से बात करते हुए मोनालिसा ने बताया कि, वे अपने परिवार के लिए माला बेचने का काम करती हैं और अब इस लोकप्रियता के कारण उन्हें डर और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोनालिसा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा के इंतजाम करें, ताकि वह माला बेचकर अपने परिवार का पेट पाल सकें। मोनालिसा अपने परिवार के साथ माला बेचने का काम करती हैं और इस लोकप्रियता के कारण अब वह अपने काम में सफल नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण परिवार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। मोनालिसा ने कहा कि, लोगों ने उसे इतना परेशान कर दिया जाता है कि वह कुछ ही मिनट में भाग कर कहीं छुप जाती है।