Traffic Jam: जा रहे हैं महाकुंभ? तो घर से निकलने से पहले Google Maps पर चेक करें ट्रैफिक जाम, इन रंगों से चल जाएगा पता

महाकुंभ मेले की मेजबानी कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने वाहनों की भारी भीड़ और लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से कामकाज ठप कर दिया था। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम - पर पहुंचने के लिए शहर में इकट्ठा हो रहे हैं

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Traffic Jam: जा रहे हैं महाकुंभ? तो घर से निकलने से पहले Google Maps पर चेक करें ट्रैफिक जाम

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ की अभिन्न परंपरा कल्पवास का समापन बुधवार (12 फरवरी, 2025) को माघी पूर्णिमा के अवसर पर होगा। अधिकारियों ने 11 फरवरी से 12 फरवरी तक शाम 5 बजे से पूरे महाकुंभ जिले को 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है। प्रयागराज की ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण रास्तों पर अव्यवस्था और लंबा जाम लग गया है। भक्तों को अपने गाड़ियों को खास रूट पर बनाए गए जोन में पार्क करने का निर्देश दिया गया है।

महाकुंभ मेले की मेजबानी कर रहे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम ने वाहनों की भारी भीड़ और लाखों श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से कामकाज ठप कर दिया था। लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम - पर पहुंचने के लिए शहर में इकट्ठा हो रहे हैं।

हालांकि, तकनीक के इस जमाने में आप घर से बाहर निकलने से पहले ये चेक कर सकते हैं कि आपके रास्ते में कितना लंबा ट्रैफिक जाम लगा है और उसे आपको पार करने में कितना समय लग सकता है।


आपके पास Android या iPhone कोई भी फोन हो, आप Google Map की मदद से ट्रैफित जाम चेक कर सकते हैं। आप ट्रैफिक लेयर का इस्तेमाल करके Google Map पर लाइव ट्रैफिक देख सकते हैं। आप सामान्य ट्रैफिक फीचर का इस्तेमाल यह देखने के लिए भी कर सकते हैं कि दिन के किस समय ट्रैफिक कैसा रहता है।

Google Maps पर लाइव ट्रैफिक कैसे देखें?

- गूगल मैप्स वेबसाइट या ऐप पर जाएं।

- मैप के ऊपरी दाएं कोने में Widget में Traffic Layer पर क्लिक करें।

Google Maps पर सामान्य ट्रैफिक कैसे देखें?

- मैप के निचले बाएं कोने में Change पर क्लिक करें।

- Traffic at day and time पर क्लिक करें।

- हफ्ते का काई एक दिन चुनें।

- टाइम स्लाइडर को एडजस्ट करें।

एंड्रॉइड डिवाइस पर Google Maps पर ट्रैफिक कैसे देखें?

- Google Maps ऐप खोलें।

- ऊपर दाईं ओर Layer पर टैप करें।

- ट्रैफिक पर टैप करें।

Google Maps पर कलर कोडिंग के जरिए ये पता कर सकते हैं कि आपके रूट पर कितना लंबा और भारी जाम लगा है। यहां चेक करें:

Green (हरा) : कोई ट्रैफिक जाम नहीं

Orange (नारंगी) : मीडियम ट्रैफिक जाम

Red (लाल) : भारी ट्रैफिक जाम

Dark Red (गहरा लाल) : बहुत लंबा और भारी ट्रैफिक जाम

दिल्‍ली-यूपी वाले सावधान! जान लें ये नया ट्रैफिक नियम वरना कटेगा 20 हजार का चालान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।