युवा हो रहे इस बीमारी का शिकार, कहीं आप भी Money Dysmorphia से ग्रसित तो नहीं?

अगर आपके आस-पास ऐसे युवा रहते हैं जो बैंक बैलेंस ज्यादा उड़ाने और शो ऑफ में यकीन रखते हैं तो कहीं उन्हें भी मनी डिस्मॉर्फिया तो नहीं। ये एक तरह की महामारी है जिसमें युवा बिना सोचे समझे फाइनेंशियल डिसीजन ले लेते हैं। लग्जरी लाइफ जीने के चक्कर में वो महंगी चीजों के शौकीन हो जाते हैं जबकि उनका बैंक अकाउंट उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता है।

अपडेटेड Feb 04, 2024 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी अपने बैंक खाते में जमा पैसे से ज्यादा उड़ाते हैं तो कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं

सोशल मीडिया एक बीमारी हैइन दिनों हर दूसरे व्यस्क के मुंह से यही शब्द सुनाई देते हैं। आप इंस्टाग्राम (Instagram Viral) और फेसबुक (Facebook Post) खोलते हैं वहां महंगी गाड़ियों में घूम रहे, बड़े घरों में रह रहे लोगों की जिंदगियों को देखते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों का मन करता है कि वो भी वैसी ही जिंदगी जिएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platform) पर दिखाए जा रहे ग्लैमर, परेशान करने वाले ट्रेंड्स की वजह से युवाओं में Money Dysmorphia जैसी परेशानियां बढ़ रही हैं। ये एक ऐसी अवस्था है जब कोई भी यंगस्टर अपने खर्चों को नहीं समझ पाता है और जिसके बाद एक के बाद एक गलत फैसले लेता जाता है।

लोगों के मनी गोल्स को लेकर मामला गर्म

Qualtrics for Intuit Credit Karma ने 2013 में एक स्टडी की थी। इस स्टडी के बाद मिलेनियल्स और जेन जी को लेकर काफी जरूरी बातें पता लगीं। युवाओं को अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन के बारे में पता ही नहीं रहता 59% और 48% इस बात का दावा करते हैं कि वो अपने मनी गोल्स के बारे में जानते ही नहीं है ना ही उन्हें फॉलो कर पाते हैं।

लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर गहमा गहमी

इंस्टाग्राम ने उन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल की ओर आकर्षित किया है। इस वजह से ही यंग जेनरेशन की फाइनेंशियल आकांक्षाएं बदली हैं। oXYGen Financial के CEO Ted Jenkin के मुताबिक सोशल मीडिया ही युवाओं को महंगे वेकेशन, डिजाइनर बैग और हर सुविधा से लैस किचन जैसी लग्जरी चीजों के पीछे भागने के लिए मजबूर कर रहा है। इस प्रेशर की वजह से आज के यंगस्टर्स मनी डिस्मोर्फिया महामारी का शिकार हो गए हैं।

अकाउंट में मौजूद पैसे से ज्यादा खर्च करना


स्टडी से एक और बात का पता चलता है। कई बार यंगस्टर्स अपनी जेब और बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे से भी ज्यादा की धन दौलत होने का दिखावा करने लगता है। फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आने से पहले ही सभी लुई वित्तों के बैग से लेकर दुनिया के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स पर घूमने लगते हैं। इन्ही सब इश्यूज से जूझ रहे Gen Z ने 2024 में एक नई अप्रोच अपनाने का फैसला लिया है। वो अब Loud Budgeting जैसे ऑप्शंस पर फोकस करने लगे हैं। Tik Toker लुकास बैटल ने इसे शांत लग्जरी बताया है।

Adani Group गुजरात में बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर प्लांट, मेटल प्रोडक्शन को मिलेगा बढ़ावा

लाउड बजटिंग के लिए प्रेरित करना

Loud Budgeting को ज्यादा पैसा खर्च करने के खिलाफ एक मुहिम है। लोगों में समझ डेवलप करना ताकि वो सोसायटी के प्रेशर में आकर महंगी लग्जरी लाइफ के झांसे में ना आएं और समझदारी से खर्च करें। टिक टॉक प्लेटफॉर्म्स पर लाउड बजटिंग को प्रमोट किया जा रहा है। अब देखना ये है कि ये आइडिया यंगस्टर्स तक पहुंच रहा है या नहीं। ये तरीका सामाजिक प्रेशर से जेनरेशन को बचा पाता है या नहीं ये देखना होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 04, 2024 5:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।