Get App

Nagpur Violence: हथियारों से लैस भीड़ ने अचानक बोल दिया हमला, पथराव के बाद गाड़ियों में की आगजनी, नागपुर के लोगों ने सुनाई आपबीती

Nagpur Violence: मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन की तरफ से किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद मध्य नागपुर में सोमवार (17 मार्च) को हिंसा भड़क गई। इस दौरान किए गए पथराव में तीन पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए। वहीं, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 11:05 AM
Nagpur Violence: हथियारों से लैस भीड़ ने अचानक बोल दिया हमला, पथराव के बाद गाड़ियों में की आगजनी, नागपुर के लोगों ने सुनाई आपबीती
Nagpur Violence: पुलिस ने महाल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया है

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान धर्मग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैलने के बाद नागपुर में हुई हिंसा में कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई। अधिकारियों ने मंगलवार (18 मार्च) को बताया कि शहर में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आज दिन में हिंसा प्रभावित महल इलाके का दौरा करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान धर्मग्रंथ जलाया गया है। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, पुराने भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में रात साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच एक और झड़प हुई। चश्मदीदों के अनुसार, बेकाबू भीड़ ने इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, घरों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने बताया कि चिटनिस पार्क से शुक्रवारी तालाब मार्ग तक का क्षेत्र हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया और घरों पर पत्थर भी फेंके गए।

लोगों ने सुनाई आपबीती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें