Get App

शार्क टैंक इंडिया से Ashneer Grover को हटाए जाने पर बोलीं जज Namita Thapar- 'एक आदमी से नहीं पड़ता कोई फर्क'

Namita Thapar ने उस ट्विटर यूजर्स पर भी निशाना साधा, जिसने कहा था कि यह रियल्टी शो किसी असली निवेशक के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखने से कहीं ज्यादा बस टीआरपी बटोरने का मामला है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 4:06 PM
शार्क टैंक इंडिया से Ashneer Grover को हटाए जाने पर बोलीं जज Namita Thapar- 'एक आदमी से नहीं पड़ता कोई फर्क'
नमिता थापर (Namita Thapar) और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)

बिजनेस रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द टीवी पर वापस आने वाला है। हालांकि इस सीजन में दर्शक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को नहीं देख पाएंगे, जो पहले सीजन के दौरान शो के सबसे लोकप्रिय जजों में से एक थे। शो का प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पक मुद्दा छाया है। अब शो की दूसरी जज और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। थापर ने कहा, "किसी एक व्यक्ति से शो बनता या बिगड़ता नहीं है।"

थापर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कहा, "किसी एक व्यक्ति से शो बनता या बिगड़ता नहीं है। चाहे वो मैं हूं या कोई और है। यह शो उद्यमियों, रोजगार पैदा करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने से जुड़ा है। यह राष्ट्र निर्माण में योगदान वाले लोगों की खूबसूरत कहानियों के जरिए एक बड़ी आबादी को बिजनेस का कॉन्सेप्ट्स समझाने के बारे में है। सभी को इसपर और टीम की तरफ से की जाने वाले कड़ी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए।"

हालांकि नमिता थापर ने अपने ट्वीट में भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ट्वीट लोगों को बताने के लिए यह पर्याप्त था कि वह शो में अशनीर ग्रोवर की अनुपस्थिति के बारे में इशारा कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें