बिजनेस रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द टीवी पर वापस आने वाला है। हालांकि इस सीजन में दर्शक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को नहीं देख पाएंगे, जो पहले सीजन के दौरान शो के सबसे लोकप्रिय जजों में से एक थे। शो का प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पक मुद्दा छाया है। अब शो की दूसरी जज और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। थापर ने कहा, "किसी एक व्यक्ति से शो बनता या बिगड़ता नहीं है।"
