Multibagger Stock: टायर बनाने वाली दिग्गज एमएनसी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल 16 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। हालांकि लांग टर्म में इसने महज 9 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है और आगे भी इसमें तेजी का रूझान दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Balkrishna Industries में मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 14 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। अभी इसके शेयर बीएसई पर 1938.40 रुपये के भाव (Balkrishna Industries Share Price) पर ट्रेड कर रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने इसमें निवेश के लिए 2205 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 37,609.86 करोड़ रुपये है।
महज 9 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर 22 नवंबर 2002 को 1.71 रुपये के भाव (Balkrishna Industries Share Price) पर मिल रहे थे। अब यह 1134 गुना बढ़कर 1938.40 रुपये पर पहुंच चुका है यानी कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 9 हजार रुपये से ही 20 साल में 1 करोड़ रुपये की पूंजी तैयार हो गई।
इस साल 18 जनवरी 2022 को इसके शेयर 2,536.75 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर थे। हालांकि इसके बाद रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई और चिप की किल्लत से ऑटो सेक्टर पर दबाव में बालकृष्ण के शेयरों की बिकवाली शुरू हो गई और 7 मार्च 2022 तक यह 51 फीसदी टूटकर 1,681.95 रुपये के भाव पर रह गया। यह एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। हालांकि इसमें फिर खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 15 फीसदी रिकवर हो चुका है।
यूरोप और अमेरिका जैसे अहम मार्केट में कंपनी का सुस्त इकॉनमी के चलते निगेटिवली प्रभावित हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच कमजोर मांग, हायर चैनल इंवेंटरी और अनिश्चित मैक्रो एनवॉयरमेंट के चलते कंपनी का कारोबार प्रभावित होगा।
हालांकि चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में कच्चे माल और भाड़े में नरमी से मार्जिन में सुधार दिख सकता है। इसका अलावा नए प्लांट के शुरू होने और कैपेसिटी बढ़ने से भी इसका कारोबार मजबूत होगा। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने इसे अकम्यूलेट की रेटिंग दी है और निवेश के लिए 2205 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।