Credit Cards

फिर दादा-दादी बने नारायण-सुधा मूर्ति, बेटे रोहन के घर गूंजी बच्चे की किलकारी

2019 में नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन की अपर्णा से शादी हुई थी। बेंगलुरु में हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के खास लोग और करीबी दोस्त ही शामिल थे। शादी के चार साल बाद अब मूर्ति परिवार में एक सदस्य की एंट्री हुई है। रोहन और अपर्णा की लाइफ अब कंप्लीट हुई है। बच्चे की किलकारी से परिवार बेहद खुश है।

अपडेटेड Nov 16, 2023 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की दो प्यारी नातिन कृष्णा और अनुष्का हैं।

Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति और लेखिका-समाजसेवी सुधा मूर्ति बीते हफ्ते दादा-दादी बन गए। बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन के घर एक बेटे ने जन्म लिया। अक्षता मूर्ति की दो बेटियों के बाद अब नारायण-सुधा मूर्ति नाना-नानी से दादा-दादी भी बन गए हैं। बेटे का जन्म 10 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ था। बच्चे का नाम संस्कृत शब्द एकाग्र पर रखा गया है। परिवार महाभारत में अर्जुन के एकाग्र से काफी ज्यादा प्रभावित है इसलिए बच्चे का नाम इसी से प्रेरित होकर रखा गया है।

छठे अध्याय में भी इसका जिक्र

ये नाम भगवद गीता के छठे अध्याय में भी आता है जिसका सारा फोकस योग और मेडिटेशन से है। साथ ही स्वानुभूति से भी इस शब्द का गहरा नाता है। बता दें कि 40 साल के रोहन मूर्ति ने बतौर कंप्यूटर साइंस इंजीनियर सफर की शुरुआत की और अब सफल एंत्रप्रेन्योर बन गए हैं। वो Sorcoo के फाउंडर हैं जो कि एक डाटा बेस्ड सॉफ्टवेयर फर्म है जो डाटा को मीनिंग फुल इंफॉर्मेशन में कन्वर्ट करती है।

आदमी को थप्पड़ मारने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-सीन की चल रही थी रिहर्सल!

शादी के चार साल बाद घर आया मेहमान

2019 में अपर्णा और रोहन ने शादी की थी। बेंगलुरु में हुई इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुआ। इसमें Infosys के को-फाउंडर नंदन निलेकनी, कृश गोपालाकृष्णन, एसडी शिबुलाल और के. दिनेश और बायोकॉन के चीफ किरण मजूमदार शॉ भी शामिल थे। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की पहले से ही दो प्यारी नातिन कृष्णा और अनुष्का हैं। दोनों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बेटियां हैं। सुधा मूर्ति अक्सर दोनों का जिक्र करती हैं। यहां तक की अपनी हाल ही में लिखी किताबों को भी इन दोनों युवा लड़कियों को डेडिकेट किया।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।