Infosys फाउंडर नारायण मूर्ति और लेखिका-समाजसेवी सुधा मूर्ति बीते हफ्ते दादा-दादी बन गए। बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन के घर एक बेटे ने जन्म लिया। अक्षता मूर्ति की दो बेटियों के बाद अब नारायण-सुधा मूर्ति नाना-नानी से दादा-दादी भी बन गए हैं। बेटे का जन्म 10 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ था। बच्चे का नाम संस्कृत शब्द एकाग्र पर रखा गया है। परिवार महाभारत में अर्जुन के एकाग्र से काफी ज्यादा प्रभावित है इसलिए बच्चे का नाम इसी से प्रेरित होकर रखा गया है।