अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की बात अनाउंस की। Raymond के MD और चेयरमैन ने जहां इस बात का खुल्लम खुल्ला ऐलान कर दिया वहीं उनकी पत्नी अभी भी खामोश हैं उन्होंने इस पर अपनी किसी भी तरह की राय साझा नहीं की है। गौतम सिंघानिया जितने पॉपुलर हैं उतनी ही फेमस नवाज मोदी भी हैं। 53 साल की नवाज एक प्रोफेशनल फिटनेस कोच हैं। आइए जानते हैं उनके करियर और लाइफ के बारे में -
फिटनेस सेंटर की मालिक हैं नवाज
नवाज मोदी साउथ मुंबई में फिटनेस सेंटर चलाती हैं। उनके पिता नदार मोदी काफी फेमस वकील रहे हैं। भले ही उन्हें फिटनेस और लाइफस्टाइल में जितना भी इंटरेस्ट क्यों ना हो उन्होंने फिर भी कानून की पढ़ाई की। 1999 में शादी से पहले नवाज ने गौतम को आठ सालों तक डेट किया था। दोनों की बेहद प्यारी बेटियां निहारिका और निसा हैं। नवाज ने हाल ही में एक किताब Pause, Rewind लिखी। जिसमें उन्होंने नैचुरल एंटी एजिंग टिप्स शेयर किए हैं। इसके अलावा नवाज Spotify पर फिटनेस रिलेटेड पॉडकास्ट चलाती हैं जिसका नाम है Fitness with Body Art।
दिवाली पार्टी में नहीं मिली एंट्री
इसी बीच उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में वो अपने पति द्वारा ऑर्गेनाइज की गई पार्टी में जाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो एक स्टिक के सहारे ठाणे की उस प्रॉपर्टी के गेट के बाहर ही बैठ गई हैं। एक तरफ नवाज का कहना है कि उन्हें इन्वाइट भेजा गया था। दूसरी तरफ सिक्योरिटी का दावा है कि गेस्ट लिस्ट में उनका नाम नहीं है।
नवाज मोदी जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मुंबई मे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया वहीं दिवाली पूजा अपने सास ससुर के साथ सेलिब्रेट करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नवाज के इंस्टाग्राम पर 2.41 लाख फॉलोअर्स हैं।