नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो के सुपरस्टार ने 16 जनवरी को अपनी प्रेमिका हिमानी के साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक गुपचुप शादी की। यह शादी पूरी तरह से परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों के बीच हुई और इतनी सीक्रेट रही कि आसपास के लोग भी इस बारे में अंजान थे। नीरज जिनकी दुनिया भर में पहचान है उन्होंने अपनी इस खास दिन को साधारण और निजी रखा। शादी के बाद दोनों जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की और फॉलोवर्स से बधाइयां मिलने लगीं।
इस खूबसूरत शुरुआत के बाद नीरज और हिमानी अपने खेल की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं जहां वे आगे की चुनौती के लिए तैयार हो रहे हैं और अपनी शादी के बाद नए जीवन के साथ अपनी करियर की नई ऊचाइयों को छूने का सपना देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
नीरज और हिमानी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ खास तस्वीरें शेयर की जिसमें नीरज अपनी पत्नी के साथ खुश नजर आ रहे थे। तस्वीरों में एक फोटो में उनकी मां शादी की रस्म पूरी करती दिख रही हैं। इसके बाद फॉलोवर्स का बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया। नीरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, “हम हमेशा खुश और प्यार से बंधे रहेंगे।”
अमेरिका में ट्रेनिंग के लिए रवाना
शादी के बाद नीरज और हिमानी दोनों अमेरिका रवाना हो गए। चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि दोनों की शादी परिवार की खुशी और रजामंदी से हुई थी। नीरज और हिमानी की ट्रेनिंग अमेरिका में ही चल रही है और वे वहां अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं।
रिसेप्शन की योजना बनाई जा रही है जो वीआईपी और लोकल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। वीआईपी रिसेप्शन दिल्ली या चंडीगढ़ जैसे बड़े शहर में होगा, जबकि स्थानीय रिसेप्शन शहर के अच्छे होटल या बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा नीरज और हिमानी अपने अंतरराष्ट्रीय दोस्तों के साथ अमेरिका या किसी और देश में भी एक पार्टी रख सकते हैं।
नीरज की शादी से नई शुरुआत
नीरज और हिमानी का यह नया अध्याय उनके जीवन में एक नई शुरुआत लेकर आया है। उनकी शादी की खबर ने न केवल खेल जगत को बल्कि उनके फॉलोवर्स को भी खुशी दी है जो अब उनके इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।