Nirmala Sitharaman: बाजार में सब्जी खरीदने निकलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देखें वीडियो

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई के बाजार में सब्जी खरीदती हुईं नजर आईं। वित्त मंत्री के ऑफिस ने इसका वीडियो शेयर किया है

अपडेटेड Oct 09, 2022 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
सब्जी खरीदने के दौरान सीतारमण ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) शनिवार शाम को अचानक चेन्नई के मायलापुर में सब्जी मंडी (Mylapore, Chennai) पहुंची। उन्होंने सब्जी खरीदने के साथ-साथ सब्जी बेचने वालों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। इस वीडियो को निर्मला सीतारमण ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। 1.30 मिनट के वीडियों में वह खुद सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं। वित्त मंत्री शनिवार को चेन्नई की यात्रा पर थीं।

महंगाई का मुआयना! 

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि वित्त मंत्री एक दुकान पर रुकती हैं। इसके बाद एक टोकरी उठाकर सब्जियां खरीदने लगती हैं। ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री अकेले बाजार पहुंच गई थीं। इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। इसके अलावा भी कुछ लोकल लोग उनके साथ थे, जो लगातार लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। शायद वित्त मंत्री सब्जी खरीद कर खुद महंगाई का मुआयना करने पहुंची थीं। इस समय देश में महंगाई 7 फीसदी के करीब है। यह रिजर्व बैंक के 6 फीसदी के दायरे से बाहर है।

'भारत को जिस देश से खरीदना है, उससे ही खरीदेगा', रूस से तेल खरीदने पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी


सीतारमण ने ट्विटर पर शेयर किए फोटोज

इसके अलावा उन्होंने अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें वो करेले खरीदती हुई दिख रही हैं। इससे पहले दिन में उन्होंने शहर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक केंद्र का उद्घाटन किया।

रुपये में गिरावट पर कही थी ये बात

भारत में मुद्रास्फीति पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट इसके पीछे महत्वपूर्ण कारणों में से एक है। डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि दुनिया की बाकी मुद्राओं के मुकाबले रुपया अधिक मजबूती से खड़ा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।