Nitin Gadkari: VIP गाड़ियों में आमतौर पर आपने सायरन सुना होगा। लेकिन अब इसकी आवाज अपको बदली हुई महसूस हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अब VIP गाड़ियों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले का ऐलान किया। उनका कहना है कि अब सायरन को भारतीय वाद्य यंत्रों की आवाज से बदला जाएगा। इसमें बांसुरी, शंख, तबला की आवाजें सुनाई देंगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।
गडकरी ने यह बातें पुणे के चांदनी चौक फ्लाई ओवर के उद्घाटन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही हैं। गडकरी ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे VIP की गाड़ियों से लाल बत्ती खत्म करने का मौका मिला। अब, मैं सायरन और हॉर्न की आवाज को बदलने की योजना बना रहा हूं।
1 मई 2017 से VIP की गाड़ियों से लाल बत्ती हटी थी
बता दें कि देशभर में 1 मई 2017 से पीएम समेत मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों पर बत्ती लगाना बैन कर दिया गया था। मोदी कैबिनेट ने यह फैसला किया था। उस वक्त केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली ने कहा था कि अब सिर्फ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के व्हीकल पर ही नीली बत्ती लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 108 (i) और 108 (iii) के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के VIP की गाड़ियों में लाल बत्ती लगाने का हक मिला हुआ था, लेकिन अब यह नियम रद्द किया जा रहा है। यानी अब देशभर में किसी भी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी।
चांदनी चौक फ्लाई ओवर से लोगों को होगा फायदा
गडकरी ने चांदनी चौक फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल चार फ्लाईओवर, एक अंडरपास और दो नए अंडरपास बनाए गए हैं। इससे पुणे शहर में यातायात को कम करने में मदद मिलेगी। 16.98 किलोमीटर लंबा पुल पुणे शहर और जिले में ट्रैफिक को कम करेगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।