नितिन गडकरी ने किया ऐलान, VIP गाड़ियों से सायरन की होगी छुट्टी, अब सुनाई देगी बांसुरी की आवाज

Nitin Gadkari: VIP कल्चर को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक अहम कदम उठाने जा रहे हैं। VIP वाहनों से अब तेज हूटर की जगह बांसूरी के सुर सुनाई देंगे। नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा है कि ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक पॉलिसी ला रहे हैं। जिसमें सायरन की आवाज को हटाकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की आवाज लगाया जाएगा

अपडेटेड Aug 13, 2023 पर 1:04 PM
Story continues below Advertisement
Nitin Gadkari: सायरन की जगह अब बांसुरी, तबला, शंख की आवाज सुनाई देगी

Nitin Gadkari: VIP गाड़ियों में आमतौर पर आपने सायरन सुना होगा। लेकिन अब इसकी आवाज अपको बदली हुई महसूस हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अब VIP गाड़ियों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले का ऐलान किया। उनका कहना है कि अब सायरन को भारतीय वाद्य यंत्रों की आवाज से बदला जाएगा। इसमें बांसुरी, शंख, तबला की आवाजें सुनाई देंगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।

गडकरी ने यह बातें पुणे के चांदनी चौक फ्लाई ओवर के उद्घाटन के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही हैं। गडकरी ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे VIP की गाड़ियों से लाल बत्ती खत्म करने का मौका मिला। अब, मैं सायरन और हॉर्न की आवाज को बदलने की योजना बना रहा हूं।

1 मई 2017 से VIP की गाड़ियों से लाल बत्ती हटी थी


बता दें कि देशभर में 1 मई 2017 से पीएम समेत मंत्रियों और अफसरों की गाड़ियों पर बत्ती लगाना बैन कर दिया गया था। मोदी कैबिनेट ने यह फैसला किया था। उस वक्त केंद्रीय मंत्री रहे अरुण जेटली ने कहा था कि अब सिर्फ एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के व्हीकल पर ही नीली बत्ती लगाई जा सकेगी। उन्होंने कहा था कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 108 (i) और 108 (iii) के तहत केंद्र और राज्य सरकारों के VIP की गाड़ियों में लाल बत्ती लगाने का हक मिला हुआ था, लेकिन अब यह नियम रद्द किया जा रहा है। यानी अब देशभर में किसी भी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी।

Nuh Violence: पलवल में हिंदू ‘महापंचायत’ आज, पुलिस-प्रशासन सतर्क, बृज मंडल यात्रा पर होगी चर्चा

चांदनी चौक फ्लाई ओवर से लोगों को होगा फायदा

गडकरी ने चांदनी चौक फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल चार फ्लाईओवर, एक अंडरपास और दो नए अंडरपास बनाए गए हैं। इससे पुणे शहर में यातायात को कम करने में मदद मिलेगी। 16.98 किलोमीटर लंबा पुल पुणे शहर और जिले में ट्रैफिक को कम करेगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।