Noida GST Deputy Commissioner Death Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग में तैनात एक डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार (10 मार्च) को नोएडा सेक्टर-75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक अधिकारी के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे। इस कारण वे डिप्रेशन में थे।
सेक्टर-113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में कार्यरत संजय सिंह ने सुबह करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसायटी में अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पीटीआई के मुताबिक शर्मा ने कहा, "मृतक अधिकारी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे और डिप्रेशन में थे, जिसके कारण उन्होंने शायद आत्महत्या कर ली।"
थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। शर्मा के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह ने सोमवार सुबह भी आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया था।
इसके बाद वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी थी, जिन्होंने उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया था। सिंह ने बताया कि दोपहर में सिंह ने मौका पाकर 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी पर विभागीय दवाब भी था
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वायरल वीडियो में पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति पर विभागीय दवाब था। पत्नी ने कहा कि खुदकुशी का कारण काम का ज्यादा दबाव था। विभाग की मौजूदा व्यवस्था को मौत का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले कैंसर से जंग जीत चुके थे संजय। प्रशासनिक दबाव से परेशान थे। पत्नी के मुताबिक उनके पति कई साल पहले ही कैंसर से ठीक हो गए थे।
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग (जीएसटी) के डिप्टी कमिश्नर 59 वर्षीय संजय सिंह को सोमवार सुबह अपने दफ्तर जाना था। इस दौरान घर पर पत्नी मौजूद थीं। जबकि उनके दोनों बेटे बाहर थे। सुबह करीब पौने 11 बजे वह सोसायटी की 15वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ डिप्टी कमिश्नर को देखा तो इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड और उनके परिवार वालों को दी।
इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के दावे के अनुसार वह कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कैंसर से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी की। हालांकि, सोसायटी के लोगों ने आशंका जताई है कि हो सकता है डिप्टी कमिश्नर का संतुलन बिगड़ गया हो और वह ऊंचाई से नीचे गिर गए हों। वही, पत्नी का दावा है कि वह दफ्तर में ज्यादा काम की वजह से प्रेसर में थे। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।