ओला (Ola Electric) कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Sooters) के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम- MoveOS 2.0 लेकर आई है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद ग्राहकों को स्कूटर में म्यूजिक फीचर (Music Feature) भी मिलेगा। यानी सफर के साथ-साथ मनोरंजन भी। कंपनी के कोफाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने हाल में इस फीचर की टेस्टिंग की। इस दौरान भाविश ने अपने सहयोगी स्लोकार्थ डाश के साथ 'बिजली-बिजली' गाने परा जमकर ठुमके लगाए। मगर ग्राहक ध्यान रखें कि ड्राइविंग के समय ठुमके न लगाए, नहीं तो भारी पड़ सकता है।
खैर, भाविश ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, " स्लोकार्थ के साथ MoveOS 2.O म्यजिक फीचर की फाइनल टेस्टिंग।" अग्रवाल ने दोनों के एक लोकप्रिय पंजाबी ट्रैक "बिजली बिजली" पर नाचते हुए एक वीडियो भी शेयर किया।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि गाने का सिलैक्शन भी सटीक था, क्योंकि इसमें "बिजली-बिजली" हिंदी शब्द है और यह ओला इलेक्ट्रिक ब्रांड के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है।
स्लोकार्थ डैश ओला इलेक्ट्रिक में स्ट्रेटजी और प्लानिंग हेड हैं। वीडियो में दोनों कुछ सेकंड के लिए डांस करते हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद एक महिला सहयोगी फ्रेम में आकर उन्हें रोक देती है और बताती है कि ऐसे डांस नहीं करना था।
पिछले महीने, अग्रवाल ने MoveOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम की कुछ विशेषताओं को बताते हुए, कहा था कि यह अप्रैल के अंत तक शुरू हो जाएगा।
अग्रवाल ने ट्वीट किया, "MoveOS 2.0 लगभग तैयार है और सभी के लिए अप्रैल के अंत में आ रहा है। इसकी कुछ खास खूबियां: नेविगेशन, कम्पेनियन ऐप, क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ, प्रदर्शन में बहुत सुधार और भी बहुत कुछ!"
कुछ ही घंटे पहले, भाविश अग्रवाल ने स्कूटर के नेविगेशन सिस्टम का एक वीडियो भी ट्वीट किया। इसमें कई दूसरी अहम खूबियां हैं। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से इसे देखने की अपील भी की।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "पत्नी को आइसक्रीम खिलाने के लिए बाहर ले जाना! MoveOS 2.0 पर नेविगेशन बढ़िया काम कर रहा है। बहुत जल्द सभी के लिए आ रहा है।" बता दें कि ओला ने पिछले साल 16 दिसंबर को अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी।