Olive oil: आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी, खराब लाइफ स्टाइल और खान पान पर खास तौर से ध्यान देने पर कई तरह की बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। पहले हाई ब्लड प्रेशर ज्यादातर बुजुर्गों में देखने को मिलता था। लेकिन अब यह परेशानी कम उम्र के लोगों में भी आम है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आपको हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए आपको खानपान और लाइफस्टाइल पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।