Get App

Gold Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड 127700 रुपये के पार, इन 5 वजहों से आसमान छू रही गोल्ड की कीमतें

Gold Rate: दिवाली और धनतेरस से पहले गोल्ड में तेजी ने लोगों को हैरान किया है। शायद ही त्होहारी सीजन में गोल्ड में ऐसी तेजी पहले कभी आई होगी। 2025 में गोल्ड ने निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड में आउटलुक स्ट्रॉन्ग है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:00 PM
Gold Rate: धनतेरस और दिवाली से पहले गोल्ड 127700 रुपये के पार, इन 5 वजहों से आसमान छू रही गोल्ड की कीमतें
पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड ने 4,200 डॉलर प्रति औंस का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया।

गोल्ड ने 15 अक्टूबर को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.4 फीसदी चढ़कर 4,200.11 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड ने 4,200 डॉलर प्रति औंस का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया। इधर, इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 2:15 बजे 1,474 रुपये यानी 1.17 फीसदी के उछाल के साथ 1,27,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Diwali और Dhanteras से पहले गोल्ड में इस तेजी ने लोगों को हैरान किया है। शायद ही त्होहारी सीजन में गोल्ड में ऐसी तेजी पहले कभी आई होगी। 2025 में गोल्ड ने निवेशकों को 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गोल्ड में आउटलुक स्ट्रॉन्ग है। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

एक्सपर्टस का कहना है कि गोल्ड में तूफानी तेजी के 5 बड़े कारण हैं:

1. गोल्ड ईटीएफ में इनवेस्टर्स की ज्यादा दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें