गोल्ड ने 15 अक्टूबर को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.4 फीसदी चढ़कर 4,200.11 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई। पहली बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड ने 4,200 डॉलर प्रति औंस का मनोवैज्ञानिक स्तर पार किया। इधर, इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में भी जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 2:15 बजे 1,474 रुपये यानी 1.17 फीसदी के उछाल के साथ 1,27,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।