पूरी दुनिया में कोरोना का संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना के ओमीक्रोन और इसके सब-वेरिएंट्स के चलके दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में भी यह वेरिएंट बड़ी समस्याओं का कारण बना हुआ है। देश में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इस नए वेरिएंट के मामले कुछ ही राज्यों में आए हैं। लेकिन इसके फैलने का खतरा बना हुआ है। जितने केस अभी तक सामने आए हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
BA.4 और BA.5 से नहीं है खतरा
एक्पर्ट्स का कहना है कि ओमीक्रोन के दो नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 से देश को कोई खतरा नहीं है। लेकिन संक्रमित मरीजों पर लक्षण रखना बेहद जरूरी है। इन वेरिएंट से संक्रमित होने पर कई मरीजों पर अलग-अलग लक्षण सामने आए हैं। ऐसे में इसके प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। ओमीक्रोन के इन नए वेरिएंट्स को लेकर सर्विलांस बढ़ा दिया गया है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, वहां कॉन्टेट ट्रेसिंग (Contact Tracing) बढ़ा दी गई है। संक्रमित मरीजों की पहचान करके उनकी जांच की जा रही है। बुजुर्ग और पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है।
वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं है BA.5
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.5 को वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं माना है। WHO का कहना है कि इस वेरिएंट के लक्षण गंभीर नहीं हैं। इतना ही नहीं पिछले वेरिएंट की तरह ये संक्रामक भी नहीं हैं, लेकिन अलग-अलगद इलाकों में इसके मरीजों पर निगरानी रखने की जरूरत है।
BA.5 संक्रमित होने पर बुखार आना, सिर दर्द, उल्टी और पेट दर्द, गले में खराश, खांशी जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी मौजूद है। वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। ऐसे में इन वेरिएंट से खतरा नहीं होगा। लेकिन वायरस म्यूटेट हो रहा है और नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। अगर हॉस्पिटलाइजेशन नहीं बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि खतरे की कोई बात नहीं है।