Credit Cards

Orry ने कीटाणुओं का हवाला देकर महिला से हाथ मिलाने से किया इनकार, अब दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

Orry ने कंटेट क्रिएटर से नहीं मिलाया हाथ तो पनपी कॉन्ट्रोवर्सी। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रुचिका लोहिया ने वीडियो शेयर की और निराशा जाहिर की। ऑरी ने मानहानि का केस करने की दी धमकी और बताया कि किटाणुओं की वजह से नहीं मिलाया हाथ। देखिए पूरी वीडियो-

अपडेटेड Mar 28, 2024 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Ruchika Lohiya के इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर की गई है

Orry फिर एक बार सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह कोई और है। ऑरी ने कंटेट क्रिएटर (Content Creator Controversy) से हाथ नहीं मिलाया। अब हाथ नहीं मिलाने का सारा मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है। कंटेट क्रिकेटर रुचिका लोहिया (Ruchika Lohiya Threatened) ने इंस्टा पर वीडियो अपलोड कर दी। रुचिका के मुताबिक वो ऑरी से एक इवेंट (Orry in Event) के दौरान मिली। सैंकड़ों लोगों के सामने ऑरी ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

Ruchika Lohiya ने ऑरी से हाथ मिलाने पर शेयर की वीडियो

रुचिका ने अपनी वीडियो में बताया कि वो ऑरी से मिली और उन्हें बताया कि कैसे वो उनके काम को पसंद करती हैं। ऑरी ने भी थैंक्यू कहा। ऑरी के मैनेजर ने आगे आकर लोहिया को तस्वीरें क्लिक करने से रोक दिया। रुचिका कहती हैं कि उन्होंने इस बात को मान भी लिया। जब वो वहां से जाने लगीं तो उन्होंने ऑरी को हाथ मिलाने के लिए ऑफर किया। ऑरी ने हाथ मिलाने की जगह मुट्ठी से मुट्ठी मिलाने वाला एक्शन किया। लोहिया ने वीडियो में कहा कि वो मेरा हाथ भी नहीं छू पाए।

Orry ने लीगल एक्शन की दी धमकी

वीडियो ने ऑरी ओर लोहिया के बीच जंग का ऐलान कर दिया है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग ऑरी की साइड ले रहे हैं तो कुछ हाथ ना मिलाने पर ऑरी को खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऑरी ने खुद कमेंट सेक्शन में चीजें साफ करने की कोशिश की। कहते हैं कि मैंने लोहिया से हाथ मिलाने से इसलिए इनकार किया क्योंकि नहीं जानता था कि उनके हाथों में किस तरह के किटाणु होंगे।


ऑरी ने मानहानि का किया दावा

मुझे मेरे फैंस और दोस्तों से मिलकर हमेशा खुशी होती है। धक्कामुक्की करते हुए मेरे पास आना, मेरी सिक्योरिटी को लांघना और मेरे मैनेजर की डिसरिस्पेक्ट करना, फिर भी आप मेरे पास आए और मैंने विनम्रता से आपका स्वागत किया। अजनबियों को छूने देना सही नहीं है, इसलिए मैंने एक फ्रेंडलि फिस्ट बंप ऑफर किया लेकिन यह घटना पर्याप्त नहीं है।

ऑरी ने कमेंट बॉक्स में कही सारी बातें

एक अलग कमेंट में ऑरी ने दावा किया है कि उन्होंने लोहिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।मैं तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। सीसीटीवी की भी मदद ली जाएगी।” Orry का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है, जो पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी क्लोडनेस, अपने पब्लिसिटी स्टंट और टॉक शो पर लगातार चर्चा हैं। महज फोटो क्लिक करवाने के वो लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

Orry जिसने अपनी सेल्फी के दम पर कमा लिए करोड़ों, लोग बनाते रहे Memes, हिट हो गया बंदा!

Orry ने बताया अपना असली इनकम का सॉर्स, इस काम से मिलते हैं 15 से 30 लाख रुपए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।