Orry फिर एक बार सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह कोई और है। ऑरी ने कंटेट क्रिएटर (Content Creator Controversy) से हाथ नहीं मिलाया। अब हाथ नहीं मिलाने का सारा मामला थोड़ा पेचीदा हो गया है। कंटेट क्रिकेटर रुचिका लोहिया (Ruchika Lohiya Threatened) ने इंस्टा पर वीडियो अपलोड कर दी। रुचिका के मुताबिक वो ऑरी से एक इवेंट (Orry in Event) के दौरान मिली। सैंकड़ों लोगों के सामने ऑरी ने उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
Ruchika Lohiya ने ऑरी से हाथ मिलाने पर शेयर की वीडियो
रुचिका ने अपनी वीडियो में बताया कि वो ऑरी से मिली और उन्हें बताया कि कैसे वो उनके काम को पसंद करती हैं। ऑरी ने भी थैंक्यू कहा। ऑरी के मैनेजर ने आगे आकर लोहिया को तस्वीरें क्लिक करने से रोक दिया। रुचिका कहती हैं कि उन्होंने इस बात को मान भी लिया। जब वो वहां से जाने लगीं तो उन्होंने ऑरी को हाथ मिलाने के लिए ऑफर किया। ऑरी ने हाथ मिलाने की जगह मुट्ठी से मुट्ठी मिलाने वाला एक्शन किया। लोहिया ने वीडियो में कहा कि वो मेरा हाथ भी नहीं छू पाए।
Orry ने लीगल एक्शन की दी धमकी
वीडियो ने ऑरी ओर लोहिया के बीच जंग का ऐलान कर दिया है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग ऑरी की साइड ले रहे हैं तो कुछ हाथ ना मिलाने पर ऑरी को खरी-खोटी सुना रहे हैं। ऑरी ने खुद कमेंट सेक्शन में चीजें साफ करने की कोशिश की। कहते हैं कि मैंने लोहिया से हाथ मिलाने से इसलिए इनकार किया क्योंकि नहीं जानता था कि उनके हाथों में किस तरह के किटाणु होंगे।
ऑरी ने मानहानि का किया दावा
मुझे मेरे फैंस और दोस्तों से मिलकर हमेशा खुशी होती है। धक्कामुक्की करते हुए मेरे पास आना, मेरी सिक्योरिटी को लांघना और मेरे मैनेजर की डिसरिस्पेक्ट करना, फिर भी आप मेरे पास आए और मैंने विनम्रता से आपका स्वागत किया। अजनबियों को छूने देना सही नहीं है, इसलिए मैंने एक फ्रेंडलि फिस्ट बंप ऑफर किया लेकिन यह घटना पर्याप्त नहीं है।
ऑरी ने कमेंट बॉक्स में कही सारी बातें
एक अलग कमेंट में ऑरी ने दावा किया है कि उन्होंने लोहिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। “मैं तुरंत मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। सीसीटीवी की भी मदद ली जाएगी।” Orry का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है, जो पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी क्लोडनेस, अपने पब्लिसिटी स्टंट और टॉक शो पर लगातार चर्चा हैं। महज फोटो क्लिक करवाने के वो लाखों रुपए चार्ज करते हैं।