Orry Popularity: ऑरी का नाम कौन नहीं जानता। उनका यूनिक स्टाइल और हैपनिंग नेचर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है। कॉफी विद करण के सीजन 8 फिनाले में कंटेट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को बुलाया गया। ऐसे में काउच पर ऑरी भी दिखाई दिए। पता चला कि Orry सिंगल नहीं है। वो एकसाथ पांच लोगों को डेट कर रहे हैं जिन्हें वो Minions बुलाते हैं। खैर Liver से फेमस हुए Orry अब Cheater बन गए हैं। अब बात आती है कि कौन है Orry?
बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है। वो आता है पार्टी करता है, तस्वीर खिंचवाता है और गायब हो जाता है। पहली बार Bigg Boss 17 में खुलकर इस शख्स की पर्सनैलिटी के बारे में पता चला। Orry के नाम से मशहूर ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुद को Liver बुलाता है। इनका कहना है कि पेंटिंग करने वाला अगर पेंटर है, कुक करने वाला कुकर है तो Live करने वाला Liver हुआ। मेरा प्रोफेशन Live करना है इसलिए मैं Liver हूं। लोग हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन ये हैप्पी Orry डे मनाते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 9 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एकसाथ पांच लोगों को डेट करने पर अब ये खुद को Cheater बुला रहे हैं।
कोई पूछता है Orry कौन है? किसी का सवाल है करता क्या है? कोई इनके रिलेशनशिप पर फोकस्ड है तो किसी को इनकी फैमिली में दिलचस्पी है। आइए इनके अजीबोगरीब शौक से लेकर जानते हैं आखिर कौन हैं असलियत में Orry। Orry का असल नाम ऑर्हान अवात्रामणि है। बॉलीवुड के इस BFF की लिंक्डिन प्रोफाइल को जब खंगाला गया तो पता चला कि ये मुंबई में एक सोशल एक्टिविस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा Reliance Industries Limited चेयरपर्सन ऑफिस के एक स्पेशल प्रोजेक्ट पर मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं।
Orry के माता-पिता का नाम और उनका बिजनेस
Orry ने कौन सी क्लास तक पढ़ाई-लिखाई की है
Orry अपनी ड्रेसिंग सेंस का सारा क्रेडिट अपने बॉर्डिंग स्कूल को देते हैं। तमिलनाडु के धनुषकोडी के एक बॉर्डिंग स्कूल से Orry ने पढ़ाई की है। इस स्कूल में सभी स्टूडेंट्स को अपनी मर्जी से तैयार होने की इजाजत थी बशर्ते मिनी स्कर्ट ना हो और बाल स्पाइक्स की तर खड़े ना किए जाएं। ऑरी ने न्यू यॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से Fine Arts and Communication Design में बैचलर्स की है।
Orry का असली बिजनेस और पैसा कमाने का प्लान
इनके इंस्टा बायो में लिखा है कि जब टैलेंट मेहनत नहीं कर पाता है तो मेहनत से टैलेंट को मात दी जाती है। पूरे इंस्टाग्राम पर वेकेशंस, मूवी प्रमोशन और फोटोशूट ही Orry ने शेयर किए हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो बचपन से क्या बनना चाहते थे? Cosmopolitan को दिए गए जवाब में Orry ने बताया कि बचपन में मैं एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था लेकिन वर्तमान में मैं एक सिंगर, सॉन्गराइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एक स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, एक शॉपर और कभी-कभी फुटबॉल प्लेयर हूं। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी एक सपना जीने जैसी है। कुल मिलाकर एक आदमी अपने जीवन में एक ही चीज को सब डेडिकेंट कर देता है लेकिन ऑरी एक मल्टीटास्कर हैं।
Orry का सेलेब्स से कैसे है इतना गहरा नाता
ऑरी का कहना है कि बहुत सारे सेलेब्स के साथ वो कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं। 'इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं जिन्हें मैं अपना दोस्त कहता हूं। जैसे भूमि पेडनेकर जिन्हें मैं पहले नहीं जानता था लेकिन अब वो मेरी अच्छी दोस्त हैं।' ऑरी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी यूएस सेलेब्रिटी काइली जेनर के साथ फोटो शेयर करने से मिली थी। उस फोटो की बदौलत वो रातोंरात फेमस हो गए थे।
Orry को कहा जाता है इंडियन कार्दाशियन
Orry को मिली फेम का कंपेरिजन अकसर कार्दाशियन फैमिली से किया जाता है लेकिन कार्दाशियन फैमिली में से सबसे पॉपुलर किम ने भी सेंशुएलिटी से पहचान बनाई थी। वहीं ऑरी की शुरुआत की कोई ऐसी पुख्ता वजह नहीं मिल पाती है। इतिहास गवाह है कि जो भी महिला या पुरुष अचानक से फेम हासिल करते हैं उतनी ही जल्दी भूला भी दिए जाते हैं। देखना ये होगा कि अपने अनोखे फोन कवर और अतरंगी जवाबों से कब तक ऑरी सर्वाइव कर पाते हैं। फिलहाल तो कॉफी विद करण में डेब्यू से ये तो साबित हो गया है कि Orry की पॉपुलैरिटी किसी सेलेब से कम नहीं है।