Rahul Gandhi vs ECI: राहुल गांधी SIR का समर्थन कर रहे हैं या विरोध? चुनाव आयोग का कांग्रेस नेता पर पलटवार

Rahul Gandhi Vote Chori Row: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर) को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए वोट चोरी किया गया। राहुल गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग (ECI) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:43 PM
Story continues below Advertisement
Vote Chori Row: चुनाव आयोग ने कहा कि हरियाणा को लेकर राहुल गांधी के दावे निराधार हैं

Rahul Gandhi vs Election Commission: चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार (5 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा में वोटर लिस्ट को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं। आयोग ने कहा कि हरियाणा में राहुल की पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से वोटर लिस्ट के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने पूछा कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का समर्थन करते हैं, या वे इसका विरोध करते हैं।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस के बूथ एजेंट ने अक्टूबर, 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में कई बार वोट डालने वाले मतदाताओं को चिह्नित क्यों नहीं किया। कांग्रेस नेता के आरोपों का खंडन करते हुए एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "मतदाता सूची में संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंटों द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?"

बूथ स्तरीय एजेंट (BLA) राजनीतिक दलों द्वारा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की अनियमितता को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अधिकारियों ने इस बात को याद दिलाया कि मतदाता सूचियों के खिलाफ "शून्य अपील" दायर की गई थीं।वर्तमान में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में केवल 22 चुनाव याचिकाएं लंबित हैं।


चुनाव याचिका परिणामों की घोषणा के 45 दिनों के भीतर उस राज्य के हाई कोर्ट में दायर की जा सकती है। अधिकारी ने कहा, "कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें आपत्ति तभी करनी चाहिए जब मतदाता पहले ही मतदान कर चुका हो या यदि पोलिंग एजेंटों को वोटर की पहचान पर संदेह हो।"

राज्यों में वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के चुनाव आयोग के प्रयासों का उल्लेख करते हुएअधिकारियों ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी SIR का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें नागरिकता सत्यापन के साथ-साथ डुप्लिकेट, मृत और शिफ्ट हुए मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं।

एक अधिकारी ने पूछा, "या वह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं?" अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा, "बिहार में पुनरीक्षण के दौरान कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? हरियाणा में कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?"

BJP ने भी बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के आरोप को बुधवार को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। साथ ही कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए चुनाव 'चोरी' किया गया। गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद BJP की यह प्रतिक्रिया सामने आई। गांधी ने कहा, "मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।"

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं। जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Vote Chori: 'Gen Z को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं'; राहुल गांधी के 'H बम' आरोपों पर BJP का पलटवार

उन्होंने गांधी का उपहास करते हुए कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं। रीजीजू ने कहा कि यदि मतदान में कोई अनियमितता हो, तो निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा, "लेकिन वह (राहुल गांधी) ऐसा कभी नहीं करते।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।