Credit Cards

Orry ने बताया अपना असली इनकम का सॉर्स, इस काम से मिलते हैं 15 से 30 लाख रुपए

Orry के इनकम सॉर्स को लेकर हमेशा से ही लोगों के मन में सवाल रहे हैं। ये शख्स क्या करता है क्यों करता है ये सबकी समझ से परे हैं। ऐसे में आपको ऑरी की जुबानी बताते हैं कि कैसे वो 15-30 लाख कमाते हैं। उनके जिम्मे ये खास काम होता है। लोग उन्हें लाइफ में खुशियां लाने के पैसे देते हैं।

अपडेटेड Mar 18, 2024 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
orry1 इंंस्टा अकाउंट से पिक की गई तस्वीरें

Orry का नाम तो आपने सुना ही होगा, बॉलीवुड (Bollywood) में नथिंगनेस को प्रमोट करने वाले ऑरी। जो किसी भी पार्टी में आते हैं तो फोटो क्लिक करवाते हैं और बोरा-बोरा (Orry earning Money) पैसा कमाकर सबको टाटा-बाय-बाय बोलकर निकल जाते हैं। लोगों को ऑरी (Orry Income) जैसे लोगों से डर लगता है, क्योंकि वो असल में क्या हैं और कौन हैं ये बता पाना काफी मुश्किल होता है।  उनके इनकम सॉर्स से लेकर उनकी पॉपुलैरिटी को लेकर लोगों के मन में हमेशा से ही सवाल रहते हैं। ऑर्हान आवत्रमणि (Orhan Awatramani) यानि ऑरी ने लोगों की कनफ्यूजन को दूर करते हुए बताया कि कैसे वो 15-30 लाख रुपए आसानी से कमा पाते हैं।

Orry क्या करता है?

वैसे लोग बार-बार पूछते हैं कि ऑरी क्या करते हो? हजार बार ऑरी कह भी चुके हैं कि आई लिव! (मैं जीता हूं) आई एम ए लिवर। उनके मुताबिक उनका काम है खुशियां बांटना। खैर उनकी खुशियां हैं भी बहुत महंगी जिन्हें हर कोई अफॉर्ड  भी नहीं कर सकता। ऑरी के मुताबिक लोग उन्हें अपनी खास पार्टीज या इवेंट्स में बुलाते हैं जिसके लिए उन्हें 15-30 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऑरी के मुताबिक उन्हें वो पार्टी एक गेस्ट के तौर पर नहीं एक दोस्त के तौर पर अटेंड करनी होती है। मेरी ऑडिएंस मुझे वहां चाहती है इसलिए मैं वो इवेंट अटेंड करती हूं।

 Orry कर रहा है सोशल मीडिया से गायब होने की तैयारी

ऑरी ने बिग बॉस 17 में सलमान खान को बताया था कि कैसे उन्हें फोटोज क्लिक करवाने के लिए 20-30 लाख रुपए दिए जाते हैं। कॉफी विद करण में आए ऑरी ने करण जौहर के सामने खुलासा किया था कि वो अपने डिजिटल डाउनफॉल की तैयारी कर रहे हैं। उनके मुताबिक वो अपनी फोटो पर हर कमेंट को पढ़ते हैं लोग कहते हैं ये गायब हो जाएगा। कामयाबी इसके सिर चढ़कर बोल रही है। बस 15 मिनट की फेम है इसके पास। ऑरी कहते हैं कि हां ये सब सही बोल रहे हैं मुझे ये कामयाबी अच्छी लग रही है। इससे पहले लोग मुझे गिराने की प्लानिंग बनाएं मैं अपने डाउनफॉल की तैयारी कर रहा हूं क्योंकि सबसे चमकदार सितारे सबसे पहले गायब होते हैं।

Orry जिसने दुनिया को समझाया Liver होने का फलसफा, एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था सपना


Orry जिसने अपनी सेल्फी के दम पर कमा लिए करोड़ों, लोग बनाते रहे Memes, हिट हो गया बंदा!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।