Orry का नाम तो आपने सुना ही होगा, बॉलीवुड (Bollywood) में नथिंगनेस को प्रमोट करने वाले ऑरी। जो किसी भी पार्टी में आते हैं तो फोटो क्लिक करवाते हैं और बोरा-बोरा (Orry earning Money) पैसा कमाकर सबको टाटा-बाय-बाय बोलकर निकल जाते हैं। लोगों को ऑरी (Orry Income) जैसे लोगों से डर लगता है, क्योंकि वो असल में क्या हैं और कौन हैं ये बता पाना काफी मुश्किल होता है। उनके इनकम सॉर्स से लेकर उनकी पॉपुलैरिटी को लेकर लोगों के मन में हमेशा से ही सवाल रहते हैं। ऑर्हान आवत्रमणि (Orhan Awatramani) यानि ऑरी ने लोगों की कनफ्यूजन को दूर करते हुए बताया कि कैसे वो 15-30 लाख रुपए आसानी से कमा पाते हैं।
वैसे लोग बार-बार पूछते हैं कि ऑरी क्या करते हो? हजार बार ऑरी कह भी चुके हैं कि आई लिव! (मैं जीता हूं) आई एम ए लिवर। उनके मुताबिक उनका काम है खुशियां बांटना। खैर उनकी खुशियां हैं भी बहुत महंगी जिन्हें हर कोई अफॉर्ड भी नहीं कर सकता। ऑरी के मुताबिक लोग उन्हें अपनी खास पार्टीज या इवेंट्स में बुलाते हैं जिसके लिए उन्हें 15-30 लाख रुपए दिए जाते हैं। ऑरी के मुताबिक उन्हें वो पार्टी एक गेस्ट के तौर पर नहीं एक दोस्त के तौर पर अटेंड करनी होती है। मेरी ऑडिएंस मुझे वहां चाहती है इसलिए मैं वो इवेंट अटेंड करती हूं।
Orry कर रहा है सोशल मीडिया से गायब होने की तैयारी
ऑरी ने बिग बॉस 17 में सलमान खान को बताया था कि कैसे उन्हें फोटोज क्लिक करवाने के लिए 20-30 लाख रुपए दिए जाते हैं। कॉफी विद करण में आए ऑरी ने करण जौहर के सामने खुलासा किया था कि वो अपने डिजिटल डाउनफॉल की तैयारी कर रहे हैं। उनके मुताबिक वो अपनी फोटो पर हर कमेंट को पढ़ते हैं लोग कहते हैं ये गायब हो जाएगा। कामयाबी इसके सिर चढ़कर बोल रही है। बस 15 मिनट की फेम है इसके पास। ऑरी कहते हैं कि हां ये सब सही बोल रहे हैं मुझे ये कामयाबी अच्छी लग रही है। इससे पहले लोग मुझे गिराने की प्लानिंग बनाएं मैं अपने डाउनफॉल की तैयारी कर रहा हूं क्योंकि सबसे चमकदार सितारे सबसे पहले गायब होते हैं।