कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक 39 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां से मामूली कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद महिला ने अपनी मां के शव को एक सूटकेस में भर लिया और खुद शहर के एक पुलिस स्टेशन ले आई। पुलिस स्टेशन पहुंची महिला ने ये कहकर सरेंडर कर दी कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है। ये घटना शहर के मइको लेआउट पुलिस स्टेशन लिमिट की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को दोपहर तकरीबन 1 बजे 35 साल की महिला एक नीले रंग का सूटकेस लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस के मुताबिक, नियमित विवाद के चलते महिला ने अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा था और अपराध के समय उसका पति घर पर नहीं था। उन्होंने बताया कि महिला की सास घर में मौजूद थी, लेकिन वह इस बात से अनजान थी क्योंकि हत्या कमरे के अंदर हुई थी।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिस महिला ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया, वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। युवती एक फिजियोथेरेपिस्ट है और अपने पति के साथ बेंगलुरु में रह रही थी। अपनी मां से लगातार उसका झगड़ा होता रहता था। ऐसे में उसने नींद की दवा खिलाकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी।
यूपी में भी बेटी ने की मां की हत्या
उत्तर प्रदेश के आगरा के शास्त्रीपुरम में भी एक महिला की हत्या के आरोप में उसकी बेटी और उसके (बेटी के) बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। DCP विकास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कारोबारी उदित राज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या के आरोप में उनकी नाबालिबग बेटी, उसके बॉयफ्रेंड प्रखर और प्रखर के साथी शीलू को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश उनकी नाबालिक बेटी ने बॉयफ्रेंड प्रखर गुप्ता और प्रखर गुप्ता के दोस्त शीलू के साथ मिलकर रची थी।
पुलिस के अनुसार कारोबारी उदित बजाज की बेटी 11वीं की छात्रा है। छह महीने पहले प्रखर की उससे दोस्ती हुई, इसके बाद वह उसके घर भी आया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले अंजलि ने बेटी के मोबाइल में प्रखर के साथ उसके फोटो देख लिए थे और उन्हें उसके साथ अपनी बेटी के साथ संबंध होने की जानकारी हो गई थी।
अंजलि ने कहा था कि वह प्रखर को जेल भिजवाकर मानेगी। इसके बाद छात्रा ने प्रखर के साथ मिलकर मां अंजलि को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के अनुसार 7 जून को वनखंडी मंदिर पर प्रखर गुप्ता ने अंजलि को पकड़ लिया और उसके साथी शीलू ने चाकू से पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ बार कर उसकी हत्या कर दी।