Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 05, 2025 / 1:16 PM IST

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, मां गंगा का किया पूजन, सूर्य को दिया अर्घ्य

Mahakumbh 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है।इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम नदी पर पवित्र स्नान किया। महाकुंभ मेले का आयोजन 12 साल में एक बार होता है। पीएम मोदी ने स्नान से पहले मां गंगा को प्रणाम किया। फिर आचमन के बाद डुबकी लगाई। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा

PM Modi Mahakumbh Visit Live Updates: महाकुंभ मेले का आज 24वां दिन है। आज PM नरेंद्र मोदी महाकुंभ में त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए थे। गले में रुद्राक्ष की माला थी। स्नान के दौरान पीएम मोदी जाप करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने सूर्य की परिक्रमा भी लगाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 फरवरी 2025) माघ महीने की अष्ट

PM Modi in Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ का आज 24वां दिन है। पीएम मोदी ने त्रिवेणी की धारा पर आस्था की डुबकी लगाई।
PM Modi in Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ का आज 24वां दिन है। पीएम मोदी ने त्रिवेणी की धारा पर आस्था की डुबकी लगाई।
FEBRUARY 05, 2025 / 12:43 PM IST

PM Modi Mahakumbh Visit:गोवा से प्रयागराज के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलेंगी

गोवा सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा सुविधा देने के उद्देश्य से गोवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को बताया कि पहली ट्रेन 6 फरवरी को सुबह 8 बजे दक्षिण गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

    FEBRUARY 05, 2025 / 12:20 PM IST

    PM Modi Mahakumbh Visit Live: पीएम मोदी बिना दर्शन किए हनुमान मंदिर और अक्षय वट से लौटे

    श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण पीएम मोदी हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन किए बिना ही संगम तट से लौट गए।

      FEBRUARY 05, 2025 / 12:14 PM IST

      PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी ने मां गंगा का लिया आशीर्वाद

      इस समय गुप्‍त नवरात्रि चल रही है। यह देवी की आराधना के दिन हैं। ऐसे शुभ दिनों में पीएम मोदी ने महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्‍वती का आशीर्वाद लिया है। पीएम मोदी आमतौर पर ऐसे मुख्‍य दिनों का खास ध्‍यान रखते हैं।

        FEBRUARY 05, 2025 / 11:59 AM IST

        PM Modi Mahakumbh Visit Live: संगम घाट से प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम पर पवित्र स्नान किया। इसके बाद पीएम मोदी महाकुंभ हैलीपैड से प्रयागराज एयरपोर्ट रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

          FEBRUARY 05, 2025 / 11:49 AM IST

          PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं का किया अभिवादन

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला नाव से उतर चुका है। घाट में उतरने के बाद पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। स्नान के बाद पीएम मोदी संगम नदी से लौट चुके हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। हालांकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है।

            FEBRUARY 05, 2025 / 11:42 AM IST

            PM Modi Mahakumbh Visit Live: पीएम का काफिला अरैल घाट की ओर रवाना

            पीएम मोदी संगम नदी में स्नान के बाद जहां से संगम यात्रा शुरू की थी। वहीं के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने अपनी संगम यात्रा अरैल घाट से शुरू की थी। नाव में पीएम मोदी और राज्य के सीएम योगी बोट में मौजूद हैं।

              FEBRUARY 05, 2025 / 11:41 AM IST

              PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी ने किया मां गंगा की पूजा

              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद PM मोदी गंगा पूजन में हिस्सा लिया। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद हैं।

                FEBRUARY 05, 2025 / 11:39 AM IST

                PM Modi Mahakumbh Visit Live: अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

                महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। 23 दिन में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालू संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में स्नान के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची थीं। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव शामिल हैं।

                  FEBRUARY 05, 2025 / 11:25 AM IST

                  PM Modi Mahakumbh Visit: संगम में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी

                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेले में संगम पर आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी रुदाक्ष की माला से जाप करते हुए नजर आए। उन्होने वोट के जरिए महाकुंभ  मेले का जायजा लिया। त्रिवेणी संगम की धारा पर उन्होंने डुबकी लगाई। उन्होंने अपनी जगह पर खड़े होकर परिक्रमा भी लगाई।

                    FEBRUARY 05, 2025 / 11:21 AM IST

                    PM Modi Mahakumbh Visit: किसे कहते हैं शाही स्नान?

                    हिंदू धर्म के लिए प्रयागराज का संगम बेहद पवित्र माना जाता है। प्रयागराज में गंगा- यमुना और सरस्वती नदी में होता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि महाकुंभ, कुंभ और अर्धकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने से श्रद्धालुओं को मोक्ष मिलता है। इसके साथ ही पापों से छुटकारा मिलता है। महाकुंभ के दौरान शाही स्नान को महत्वपूर्ण माना गया है। शाही स्नान के लिए साधु और संत अधिक संख्या में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, जिससे उन्हें पुण्य मिलता है। महाकुंभ में साधु और संत का स्नान सम्मान के साथ कराया जाता है। इसी वजह से इसे शाही स्नान कहा जाता है। साधु और संत के बाद श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करते हैं। शाही स्नान को ही अमृत स्नान कहा गया है।

                      FEBRUARY 05, 2025 / 11:11 AM IST

                      PM Modi Mahakumbh Visit Live: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर ही क्यों किया जाता है शाही स्नान?

                      त्रिवेणी संगम में तीन नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती आपस में मिलती हैं। इन तीनों नदियों का मिलन प्रयागराज के संगम में होता है। प्रयागराज एक तीर्थस्थल है। यहीं पर शाही स्नान होता है। हिंदू संस्कृति में गंगा और यमुना के बाद सबसे अधिक महत्व सरस्वती को दिया गया है। हिंदू धर्म में माना गया है कि जितने भी तीर्थस्थल हैं, वो नदियों के तट पर हैं। इसमें भी जहां तीन नदियां आपस में मिलती हैं। उस जगह का खास महत्व रहता है। प्रयागराज में तीनों नदियों के मिलने का नजारा देखा जा सकता है।

                        FEBRUARY 05, 2025 / 11:05 AM IST

                        PM Modi Mahakumbh Visit Live: महाकुंभ में पीएम मोदी करेंगे स्नान

                        PM स्वागत करने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। 54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 13 दिसंबर को यहां आए थे। दो घंटे से ज्यादा समय तक पीएम मोदी प्रयागराज में रुक सकते हैं।

                          FEBRUARY 05, 2025 / 10:57 AM IST

                          PM Modi Mahakumbh Visit: अरैल घाट से संगम घाट जा रहे हैं पीएम मोदी

                          पीएम मोदी महाकुंभ मेले में हैं। मौजूदा समय में उनका नाव का काफिला अरैल घाट से संगम घाट की ओर बढ़ रहा है। उनके साथ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे।

                            FEBRUARY 05, 2025 / 10:54 AM IST

                            PM Modi Mahakumbh Visit Live: थोड़ी देर में पीएम मोदी करेंगे स्नान

                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी महाकुंभ मेला क्षेत्र पर पहुंच गए हैं। नाव के जरिए संगम नोज पर पहुंच रहे हैं। कुछ ही देर में संगम में पीएम मोदी आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ मेले में स्नान के लिए देश-विदेश से भक्तों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी के आगमन से श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

                              FEBRUARY 05, 2025 / 10:44 AM IST

                              PM Modi Mahakumbh Visit: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महाकुंभ में पहुंचीं

                              डमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं। यहां मुझे किसी बड़े त्योहार जैसा लग रहा है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज यहां आई। मुझे इस बात की खुशी है कि सब लोगों में इतना विश्वास है और सभी इतनी आस्था के साथ यहां पर आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की है और इतनी अच्छी व्यवस्था की है।

                                FEBRUARY 05, 2025 / 10:35 AM IST

                                PM Modi Mahakumbh Visit: कुंभ मेला में होता है कल्पवास

                                ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ मेले के दौरान रोजाना तीन बार गंगा स्नान करने से 10,000 अश्वमेघ यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है। साथ ही इससे सभी पाप धुल जाते हैं और भगवान का पूर्ण आशीर्वाद मिलता है। कुछ भक्तों के परिवारों में कल्पवास की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी से चलती चली आ रही है। जिसका पालन वह आज भी करते हैं। यह बहुत बहुत कठोर व्रत है। इसका पालन करने से सभी मनाकामनोओं की पूर्ति होती है।

                                  FEBRUARY 05, 2025 / 10:25 AM IST

                                  PM Modi Mahakumbh Visit Live: प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच गए है। यहां निषाद राज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचेंगे। इसके बाद संगम की धारा में पवित्र स्नान करेंगे। फिर मां गंगा की आरती करेंगे।

                                    FEBRUARY 05, 2025 / 10:19 AM IST

                                    PM Modi Mahakumbh Visit Live: श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पांटून पुल खोले गए

                                    महाकुंभ में PM के आने से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसका ख्याल रखा जा रहा है। पांटून पुल नंबर-7 को प्रशासन ने साधु-संतों के लिए, पुल नंबर 8, 5 को संगम से अखाड़ा की तरफ जाने के लिए और संगम की तरफ जाने के लिए पुल नंबर 9, 14 को खोला गया है। इन पुल से 2 पहिया वाहनों की एंट्री भी शुरू कर दी गई है।

                                      FEBRUARY 05, 2025 / 10:12 AM IST

                                      PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी के आगमन से श्रद्धालुओं में जोश

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय निवासी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सनातन धर्म को नई पहचान मिली है। श्रद्धालुओं ने कहा कि पहले लोग इतने जागरूक नहीं थे, लेकिन अब उनमें आस्था और जागरूकता बढ़ी है।

                                        FEBRUARY 05, 2025 / 10:02 AM IST

                                        PM Modi Mahakumbh Visit Live: 12 फरवरी 2025, माघ पूर्णिमा

                                        माघ पूर्णिमा कुंभ मेले का अंतिम और महत्वपूर्ण स्नान तिथि है। इस दिन स्नान ध्यान करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसके साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। शाही स्नान का यह पांचवां दिन है।

                                          FEBRUARY 05, 2025 / 9:55 AM IST

                                          PM Modi Mahakumbh Visit: मुख्‍य संगम स्‍थल पर बैरिकेडिंग नहीं

                                          पीएम मोदी एयरपोर्ट से अरैल घाट पहुंचेंगे। आज पीएम मोदी के आगमन से श्रद्धालुओं को समस्‍या न हो इसलिए मुख्‍य संगम घाट पर कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई है। पीएम मोदी लेटे हुए हनुमान जी और किले में स्थित अक्षय वट के दर्शन करेंगे। इसबीच ध्यान रखा गया है कि देश विदेश से आए श्रद्धालुओं को कोई कष्‍ट न हो।

                                            FEBRUARY 05, 2025 / 9:51 AM IST

                                            PM Modi Mahakumbh Visit Live: 37 करोड़ से ज्यादा भक्त लगा चुके हैं संगम में डुबकी

                                            महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक 54 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक कुल मिलाकर 37.50 करोड़ से ज्यादा भक्त स्नान कर चुके हैं।

                                              FEBRUARY 05, 2025 / 9:43 AM IST

                                              PM Modi Mahakumbh Visit: महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु निकालेंगे यात्रा

                                              महाकुंभ में आज बौद्ध भिक्षु शोभा यात्रा निकालने वाले हैं। 6 फरवरी को बौद्ध भिक्षु संगम स्नान करेंगे। बताया जा रहा है कि हिंसा नहीं अहिंसा, छुआछूत नहीं समानता समता, प्रदूषण नहीं पर्यावरण, सभी धर्मो में भाई चारा, इन्हीं विचारों को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का आगमन महाकुंभ में हुआ है।

                                                FEBRUARY 05, 2025 / 9:36 AM IST

                                                PM Modi Mahakumbh Visit Live: जानें कुंभ और महाकुंभ में अंतर

                                                कुंभ मेला हर तीन साल में एक एक बार उज्जैन, प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में आयोजित होता है। अर्ध कुंभ मेला 6 साल में एक बार हरिद्वार और प्रयागराज के तट पर लगता है। वहीं पूर्ण कुंभ मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है, जो प्रयागराज में होता है। 12 कुंभ मेला पूर्ण होने पर एक महाकुंभ मेले का आयोजन होता है। इससे पहले महाकुंभ प्रयाराज में साल 2013 में आयोजित हुआ था।

                                                  FEBRUARY 05, 2025 / 9:23 AM IST

                                                  PM Modi Mahakumbh Visit Live: कैसे तय होता है, कहां लगेगा कुंभ मेला?

                                                  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब बृहस्पति ग्रह, वृषभ राशि में हों और इस दौरान सूर्य देव मकर राशि में आते हैं। तब कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में होता है। ऐसे ही जब गुरु बृहस्पति, कुंभ राशि में हों और उस दौरान सूर्य देव मेष राशि में गोचर करते हैं। तब कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही जब सूर्य और बृहस्पति सिंह राशि में विराजमान हो। तब महाकुंभ नासिक में आयोजित किया जाता है। वहीं, जब ग्रह बृहस्पति सिंह राशि में हों और सूर्य मेष राशि में हों, तो कुंभ का मेला उज्जैन में लगता है।

                                                    FEBRUARY 05, 2025 / 9:15 AM IST

                                                    PM Modi Mahakumbh Visit: नेत्र कुंभ के शिविर जाएंगे पीएम मोदी

                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन भी देखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे। महाकुंभ के दौरान किए गए कामों को देखेंगे। प्रधानमंत्री 2019 के कुंभ मेले में भी आए थे। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया था। पीएम मोदी ने यहां से सामाजिक समरसता का संदेश दिया था।

                                                      FEBRUARY 05, 2025 / 9:06 AM IST

                                                      PM Modi Mahakumbh Visit: 12 साल बाद लगता है महाकुंभ मेला

                                                      देवताओं और असुरों के बीच अमृत पाने को लेकर लगभग 12 दिनों तक लड़ाई चली थी। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि देवताओं के 12 दिन मनुष्य के 12 सालों के बराबर होते हैं। यही वजह है कि 12 साल बाद महाकुंभ लगता है। इस लड़ाई के दौरान अमृत की कुछ बूंदें 12 स्थानों पर गिरी थीं। जिनमें से चार स्थान पृथ्वी पर स्थित हैं। इसमें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक शामिल हैं। यही कारण है कि इन स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है।

                                                      शास्त्रों में प्रयागराज को तीर्थ राज या 'तीर्थ स्थलों का राजा' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पहला यज्ञ ब्रह्मा जी ने यहीं पर किया था। महाभारत समेत कई पुराणों में इसे धार्मिक प्रथाओं के लिए जाना जाने वाला एक पवित्र स्थल माना गया है।

                                                        FEBRUARY 05, 2025 / 8:54 AM IST

                                                        PM Modi Mahakumbh Visit Live: सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी

                                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:10 बजे नई दिल्ली से चलकर 10:05 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। पीएम मोदी निषाद राज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पहुंचेंगे। संगम पर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। त्रिवेणी स्नान के बाद गंगा पूजन करेंगे। संगम पर ही संत महात्माओं से मिलने का कार्यक्रम भी शामिल है। इसके बाद अक्षयवट में दर्शन करेंगे। अक्षयवट के बाद लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

                                                          FEBRUARY 05, 2025 / 8:44 AM IST

                                                          PM Modi Mahakumbh Visit Live: 1 फरवरी को 77 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई थी डुबकी

                                                          1 फरवरी 2025 को 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई थी। इसमें कई देशों के राजयिकों के साथ ही उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले 77 देशों में रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना जैसे देशों के राजनयिक शामिल हुए थे।

                                                            FEBRUARY 05, 2025 / 8:35 AM IST

                                                            PM Modi Mahakumbh Visit: साल 2019 कुम्भ में शामिल हुए थे पीएम मोदी

                                                            साल 2019 के कुंभ मेले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने 24 फरवरी को गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे। वहीं 13 दिसंबर, 2024 को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए संपर्क, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार के लिए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

                                                              FEBRUARY 05, 2025 / 8:28 AM IST

                                                              PM Modi Mahakumbh Visit Live: गंगा के घाटों की बढ़ी सुरक्षा

                                                              पीएम मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे और उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को एनएसजी ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर कुंभ नगरी तक संदिग्धों की जांच की जा रही है।

                                                                FEBRUARY 05, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                PM Modi Mahakumbh Visit: 26 फरवरी तक है महाकुंभ में स्नान का संयोग

                                                                13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था। यह 26 फरवरी तक है। इस दौरान श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकेंगे। यूपी सरकार के मुताबिक इस बार का महाकुंभ 144 साल के संयोग के बाद लग रहा है। हालांकि, प्रयागराज में हर 12 साल पर कुंभ का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन राज्य सरकार के देखरेख में संपन्न होता है।

                                                                  FEBRUARY 05, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                  PM Modi Mahakumbh Visit Live: अब तक ये वीआईपी जा चुके हैं महाकुंभ

                                                                  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। इनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनकी पूरी कैबिनेट और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। अगले हफ्ते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी संगम जाने का कार्यक्रम है।

                                                                    FEBRUARY 05, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                    PM Modi Mahakumbh Visit: सीएम योगी करेंगे आगवानी

                                                                    पीएम मोदी के आगमन पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ अगवानी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 फरवरी को पहुंच गए थे। पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए भी सीएम योगी प्रयागराज पहुंचेंगे।

                                                                      FEBRUARY 05, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                      PM Modi Mahakumbh Visit Live: 5 फरवरी को है गुप्त नवरात्रि

                                                                      हिंदू पंचांग की मानें तो 5 फरवरी माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इसे धार्मिक नजरिए से बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन तप, ध्यान और साधना को बेहद फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन जो लोग तप, ध्यान और स्नान करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा, यह दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है।

                                                                        FEBRUARY 05, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                        PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी का ये है पूरा शेड्यूल

                                                                        सुबह 10:05 बजे - प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

                                                                        सुबह 10:10 बजे - वे प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे।

                                                                        सुबह 10:45 बजे - प्रधानमंत्री अरैल घाट पहुंचेंगे।

                                                                        सुबह 10:50 बजे - अरैल घाट से महाकुंभ पहुंचने के लिए नाव से जाएंगे।

                                                                        सुबह 11:00 – 11:30 बजे – प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम महाकुंभ मेले के लिए रिजर्व है।

                                                                        सुबह 11:45 बजे – वे नाव से अरैल घाट लौटेंगे। फिर डीपीएस हेलीपैड पर वापस जाएंगे और प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

                                                                        दोपहर 12:30 बजे – प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

                                                                          FEBRUARY 05, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                          PM Modi Mahakumbh Visit Live: पीएम मोदी महाकुंभ में करेंगे स्नान

                                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर हैं। वो महाकुंभ में स्नान करेंगे। इकके बाद संगम तट पर मां गंगा की आरती करेंगे। महाकुंभ मेले का आज 24वां दिन है। यह मेला 26 फरवरी तक जारी रहेगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक करीब 37 करोड़ लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

                                                                            FEBRUARY 05, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                            नमस्कार

                                                                            मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।