Credit Cards

Queen Elizabeth II death: 'दुख वो कीमत है, जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं', ब्रिटेन के अखबारों ने कुछ यूं दी महारानी को श्रद्धांजलि

Queen Elizabeth II death: देश के 12 बड़े अखबारों ने 96 साल की महारानी के पूरे जीवन और उनके शासन पर विस्तार से लेख छापे हैं। गुरुवार को बाल्मोरल कैसल में उनका निधन हो गया था

अपडेटेड Sep 09, 2022 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
ब्रिटेन के अखबारों ने कुछ यूं दी महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि

Queen Elizabeth II death: ब्रिटेन (Britain) के राष्ट्रीय अखबारों ने आज Queen Elizabeth II के निधन पर गहरा शोक जताया है। साथ ही सभी अखबारों ने महारानी एलिजाबेथ II की तस्वीर अपने पहले पन्ने पर छाप कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

देश के 12 बड़े अखबारों ने 96 साल की महारानी के पूरे जीवन और उनके शासन पर विस्तार से लेख छापे हैं। गुरुवार को बाल्मोरल कैसल में उनका निधन हो गया था।

किंग चार्ल्स III ने अपनी 'प्रिय मां' को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि 'उनकी कमी को पूरे देश में गहराई से महसूस किया जाएगा।'

Queen Elizabeth II death: तस्वीरों में देखें, महारानी के बाद शाही परिवार के ये आठ सदस्य हैं ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी


शाही परिवार के सदस्य कल महारानी के पास पहुंचे। किंग चार्ल्स और राजकुमारी ऐनी आखिरी समय में कल दोपहर उनके साथ थे। बाद में प्रिंस विलियम, प्रिंस एडवर्ड, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस हैरी भी उनके साथ शामिल हो गए।

राजा ने बाल्मोरल में रात बिताई है और आज वह लंदन पहुंचे, जहां वह पहल प्रधान मंत्री लिज ट्रस के साथ दर्शकों को संबोधित करेंगे और फिर शाम को एक प्रसारण में राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

The Daily Telegraph ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'दुख वो कीमत है, जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं' The Daily Telegraph ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'दुख वो कीमत है, जो हम प्यार के लिए चुकाते हैं'

The Guardian ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'Queen Elizabeth II 1926-2022' The Guardian ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'Queen Elizabeth II 1926-2022'

Daily Mail ने अपने फ्रंट पेज लिखा 'हमारा दिल टूट गया' Daily Mail ने अपने फ्रंट पेज लिखा 'हमारा दिल टूट गया'

Daily Mirror ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'थैंक्यू यू' Daily Mirror ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'थैंक्यू '

Daily Express ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'हमारी प्यारी रानी नहीं रहीं' Daily Express ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'हमारी प्यारी रानी नहीं रहीं'

Daily Star ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'आपने अपना फर्ज निभाया मैडम' Daily Star ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'आपने अपना फर्ज निभाया मैडम'

The Sun ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'हम आपसे प्यार करते थे मैडम' The Sun ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'हम आपसे प्यार करते थे मैडम'

The Times ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'ए लाइफ इन सर्विस' The Times ने अपने फ्रंट पेज पर लिखा 'ए लाइफ इन सर्विस'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।