Rakesh Jhunjhunwala Death: भारत के 'बिग बुल' और दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। झुनझुनवाला का निधन रविवार सुबह मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में हुआ। वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था।
सूत्रों ने बताया कि झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौर पड़ने से निधन हो गया। जैसे ही सोशल मीडिया पर अचानक खबर आई कि वे इस दुनिया में नहीं रहे तो इस खबर ने पूरे शेयर मार्केट को सकते में डाल दिया। उनकी असमय मौत की खबर से सोशल मीडिया गमगीन है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि शेयर मार्केट के बिग बुल अब इस दुनिया में नहीं रहे।
दिग्गज कारोबारियों सहित राजनीतिक नेताओं ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यू से लेकर कमेंट्स तक उनके फैंस शेयर कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह व्हीलचेयर पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
अरबपति निवेशक अपने परिवार के सदस्यों के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह 2005 की फिल्म 'बंटी और बबली' के मशहूर गाने 'कजरारे-कजरारे...' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए डांस कर रहे थे। पैरों में सूजन के कारण वह चल नहीं पा रहे थे। हालांकि, व्हीलचेयर पर उनका डांस झुनझुनवाला की जिंदादिली का सबूत है।
फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था। कई बार उनकी तुलना वॉरेन बफेट से की जाती थी। उन्हें भारतीय बाजारों का ‘बिग बुल’ भी कहा जाता था। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश की शुरुआत मात्र 5,000 रुपये की पूंजी के साथ की थी। उन्होंने हाल में जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर 'अकासा एयर' की शुरुआत की।