Get App

राम मंदिर के निर्माण काम में 3 महीने की देरी, जानिए कब तक पूरा होगा काम

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने में करीब तीन महीन की और देरी हो सकती है। उनका कहना है कि वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर अयोध्या आ गए हैं लेकिन मजदूरों की कमी की वजह निर्माण अभी और वक्त लगेगा। मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य जून 2025 रखा गया था

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने में करीब तीन महीन की और देरी हो सकती है। (Image- PTI)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रहा है। लेकिन मंदिर के निर्माण में अभी और वक्त लग सकता है। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि लगभग 200 मजदूरों की कमी की वजह से निर्माण में देरी हो रही है। वहीं उन्होंने बताया कि वंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर अयोध्या आ गए हैं और मंदिर का निर्माण पूरी गति से चल रही है। पहले मंदिर निर्माण का लक्ष्य जून 2025 रखा गया था लेकिन मजदूरों की कमी के वजह से इसमें तीन महीने की देरी हो रही है।

अब मंदिर निर्माण सितंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर के निकट जूता और चप्पल रखने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और इसी हफ्ते से वहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

जयपुर में चल रहा है मूर्ति निर्माण का कार्य


नृपेंद्र मिश्र ने बताया है कि भगवान राम के दरबार और आसपास के छह मंदिरों सहित मंदिर की मूर्तियों का निर्माण जयपुर में चल रहा है और दिसंबर तक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मूर्तिकार ने हमें आश्वासन दिया है कि सभी मूर्तियां साल के अंत तक पूरी हो जाएंगी।' उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में उनकी स्थापना के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द लिए जाएंगे।

अयोध्या में चल रही है भवन निर्माण समिति की बैठक

इन दिनों अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक चल रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर लगे कुछ पत्थर कमजोर दिख रहे हैं, उनकी मोटाई कम है। उनकी जगह अब मकराना पत्थर लगाए जाएंगे।

22 जनवरी को पीएम मोदी ने की थी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

साल के शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी, जिसमें देश के कई जानी-मानी हस्तियां  शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: भारत के 10 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल जो हर इतिहास प्रेमी के Wishlist में है शामिल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 10, 2024 8:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।