सेरेना वीलियम्स के पति को हुआ Lyme Disease, जानिए क्या है ये बीमारी

What is Lyme disease: लाइम डिजिज एक तरह का इंफेक्शन होता है जो Tick के काटने की वजह से होता है। Tick एक तरह का कीड़ा होता है जिसके काटने के बाद होने वाले इंफेक्शन को टिक बाइट कहते हैं। यह कीड़ा भूरा, काला या लाल हो सकता है

अपडेटेड Jul 18, 2024 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
रेड्डिट के को-फाउंडर और सेरेना वीलियम्स के हसबैंड एलेक्सिस ओहानियन को हुई एक खतरनाक बीमारी

रेड्डिट के को-फाउंडर और सेरेना वीलियम्स के हसबैंड एलेक्सिस ओहानियन को एक खतरनाक बीमारी हो गई है। इस बीमारी का नाम लाइम डिजिज (Lyme Disease) है। ओहानियन सोशल मीडिया के जरिए अपने सेहत का अपडेट देते रहते हैं। उन्होंने लिखा है कि "तमाम टेस्ट के बाद पता चला है कि मुझे लाइम डिजिज है। भगवान का शुक्र है कि मुझे फिलहाल कोई कोई लक्षण नहीं है। गुड कोलेस्ट्रॉल बहुत कम है। बैड कोलेस्ट्रोल ठीक-ठाक है।" ओहानियन ने कहा, "मुझे कुछ दिनों तक एंटीबायोटिक्स लेना होगा।"

क्या होता है Lyme Disease?

लाइम डिजिज एक तरह का इंफेक्शन होता है जो Tick के काटने की वजह से होता है। Tick एक तरह का कीड़ा होता है जिसके काटने के बाद होने वाले इंफेक्शन को टिक बाइट कहते हैं। यह कीड़ा भूरा, काला या लाल हो सकता है। एलेक्सिस ओहानियन को काले टीक कीड़े ने काटा है। यह कीड़ा ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं। इसके काटने के बाद स्कीन लाल हो जाती है और जलन होने लगती है।


कितनी गंभीर है ये बीमारी?

टिक बाइट में भले ही ऐसा लगता है कि आपको एक छोटे से कीड़े ने काटा है। लेकिन कई बार यह बीमारी गंभीर हो जाती है। इसके इंफेक्शन के कारण बुखार, गांठ पड़ने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं। टिक बाइट के बाद डॉक्टर कीड़े के डंक को टूल निकाल देते हैं। और इंफेक्शंस ज्यादा होने पर एंटीबायोटिक दवाएं लेनी पड़ती हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 17, 2024 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।