VIDEO: मोरारी बापू की रामकथा में शामिल हुए ऋषि सुनक, बोले- 'यहां PM नहीं, बल्कि हिंदू के रूप में आया हूं'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में चल रहे आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की 'रामकथा' में शामिल हुए। इस दौरान ऋषि सुनक नेकहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है और उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Rishi Sunak ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, "बापू, मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) मंगलवार को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) में चल रहे आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू (Morari Bapu) की 'रामकथा (Ram Katha)' में शामिल हुए। इस दौरान ऋषि सुनक नेकहा कि उनकी हिंदू आस्था उनके जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है और उन्हें देश के शासनाध्यक्ष के तौर पर बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा देती है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के जीसस कॉलेज में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की रामकथा चल रही है जिसमें प्रधानमंत्री सुनक ने हिस्सा लिया। सुनक ने भारत के स्वतंतत्रा दिवस के दिन इस कार्यक्रम के संयोग को भी रेखांकित किया।

'रामकथा' में जुटी भीड़ के सामने सुनक ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, "बापू, मैं यहां पर एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए आस्था बहुत ही निजी है। यह मेरे जीवन के सभी पहलुओं का मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री होना एक बड़े ही सम्मान की बात है, लेकिन इस पद पर रहते कर्तव्यों का निवर्हन करना आसान नहीं है। मुश्किल फैसले लेने होते हैं, मुश्किल विकल्पों को आत्मसात करना होता है। मेरी आस्था मुझे देश के लिए काम करने का साहस, ताकत और जुझारूपन देती है।"

43 वर्षीय सुनक ने उस विशेष पल को भी साझा किया जब उन्होंने 2020 में पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश चांसलर (वित्त प्रभारी) होते हुए अपने आधिकारिक आवास 11 डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दिन पहली बार दिया जलाया था। ऋषि सुनक ने इस दौरान मोरारी बापू की व्यासपीठ पर 'जय सियाराम' का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की।


ये भी पढ़ें- Monsoon LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में मौत का आंकड़ा 50 के पार, दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

मोरारी बापू की रामकथा में मंच के पार्श्व में लगी भगवान हनुमान की स्वर्णिम तस्वीर का उल्लेख करते हुए सुनक ने कहा कि यह मुझे याद दिलाती है कि कैसे स्वर्णिम भगवान गणेश 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरी मेज पर प्रसन्नतापूर्वक विराजमान हैं। उन्होंने कहा, "यह मुझे कार्य करने से पहले मुद्दों को सुनने और उन पर विचार करने की निरंतर याद दिलाता है।" सुनका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 16, 2023 10:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।