भारत में सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 (Gadar 2) की रिलीज का इंतजार हो ही रहा था कि उससे पहले ठीक वैसे ही एक सच्ची प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का विषय बन गई। बस फर्क इतना है कि गदर फिल्म में भारत का तारा सिंह अपनी शकीना को लेने पाकिस्तान पहुंच जाता है, लेकिन यहां पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) अपने प्यार से मिलने भारत आ गई और प्यार भी ऐसा, जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुआ। ये महिला है सीमा हैदर (Seema Haider), जो अपने चार बच्चों के साथ पहले पाकिस्तान से दुबई पहुंची और फिर दुबई से नेपाल, वहां से भारत में एंट्री की।