Get App

Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी? पाकिस्तानी सेना में है चाचा और भाई! इन बातों से शक के घेरे में आई

सीमा हैदर (Seema Haider) 13 मई को अवैध तरीके नेपाल से भारत पहुंची और इस दौरान साथ में चार बच्चे और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीना (Sachin Meena) भी उसके साथ मौजूद था। सचिन वही लड़का है, जिसके लिए सीमा हैदर सब कुछ छोड़ और पाकिस्तान से भारत आ गई और फिलहाल उसके कस्बा रबूपुरा में रह रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 1:46 PM
Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी? पाकिस्तानी सेना में है चाचा और भाई! इन बातों से शक के घेरे में आई
Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी?

भारत में सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 (Gadar 2) की रिलीज का इंतजार हो ही रहा था कि उससे पहले ठीक वैसे ही एक सच्ची प्रेम कहानी देशभर में चर्चा का विषय बन गई। बस फर्क इतना है कि गदर फिल्म में भारत का तारा सिंह अपनी शकीना को लेने पाकिस्तान पहुंच जाता है, लेकिन यहां पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) अपने प्यार से मिलने भारत आ गई और प्यार भी ऐसा, जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुआ। ये महिला है सीमा हैदर (Seema Haider), जो अपने चार बच्चों के साथ पहले पाकिस्तान से दुबई पहुंची और फिर दुबई से नेपाल, वहां से भारत में एंट्री की।

खबरों की मानें तो सीमा 13 मई को अवैध तरीके नेपाल से भारत पहुंची और इस दौरान साथ में चार बच्चे और ग्रेटर नोएडा का रहने वाला सचिन मीना भी उसके साथ मौजूद था। सचिन वही लड़का है, जिसके लिए सीमा हैदर सब कुछ छोड़ और पाकिस्तान से भारत आ गई और फिलहाल उसके कस्बा रबूपुरा में रह रही है।

क्या है सीमा हैदर की कहानी?

जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ कि एक पाकिस्तानी महिला एक लड़के के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आ गई, तो ये जानकर लोगों के होश उड़ गए। हालांकि सीमा हैदर को जुलाई महीने की शुरुआत में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि सचिन मीना (Sachin Meena) और उसके पिता नेत्रपाल सिंह को उन्हें आश्रय देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें