Shark Tank India: सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में जल्द ही शार्क टैंक इंडिया का दूसरा आने वाला है। इस सीजन में भारत पे के को-फाउंडर और पूर्व MD अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नजर नहीं आएंगे। इस खबर ने अशनीर ग्रोवर के फैंस और शो के ऑडियंस को निराश किया है। अब इस मामले में अशनीर का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होंने शार्क टैंक 2 में न होने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि शार्क टैंक के मेकर्स उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बिग बॉस शो के बारे में कहा कि मैं इसे जरूर देखता हूं, लेकिन यह बासी हो चुका है।
दरअसल, Red FM के साथ बातचीत में अश्नीर ग्रोवर से पूछा गया था कि वो शार्क टैंक इंडिया के नए सीजन में शामिल क्यों नहीं हुए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए ग्रोवर ने कहा कि शो बनाने वाले उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अफोर्ड सिर्फ पैसे से नहीं होता, औकात से भी होता है।
बिग बॉस शो अब बासी हो चुका है
वहीं इस बातचीत में अशनीर से जब पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस में जाना चाहेंगे? तो इस पर उन्होंने कहा- मैं ये जरूर देखता हूं। लेकिन मेरा यह मानना है कि यह शो अब बासी हो चुका है। मुझे अगर उन्हें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। तब ऐसी स्थिति में इस शो में जाने के सोच सकता हूं। मुझे लगता है कि शो अब बासी हो चुका है। इस दौरान अशनीर ने बताया कि उन्हें बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
फिलहाल सोनी टीवी पर शार्क टैंक इंडिया का दूसरे सीजन का टीजर टेलीकास्ट किया गया है। जिसमें boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, Shadi.com के को-फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल, एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर, सुगर कॉस्मैटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह नजर आ रही हैं। वहीं CarDekho.Com के को फाउंडर सीईओ अमित जैन को भी शार्क्स में शामिल किया गया है।
दिसंबर में आएगी ग्रोवर की किताब दोगलापन
बता दें कि दिसंबर महीने में अशनीर ग्रोवर की किताब दोगलापन लॉन्च होने वाली है। इसलिए इन दिनों वो बुक के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी प्रमोशन के तहत वो रेड एफएम के साथ बातचीत कर रहे थे।