शार्क टैंक इंडिया से Ashneer Grover को हटाए जाने पर बोलीं जज Namita Thapar- 'एक आदमी से नहीं पड़ता कोई फर्क'

Namita Thapar ने उस ट्विटर यूजर्स पर भी निशाना साधा, जिसने कहा था कि यह रियल्टी शो किसी असली निवेशक के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखने से कहीं ज्यादा बस टीआरपी बटोरने का मामला है

अपडेटेड Nov 24, 2022 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
नमिता थापर (Namita Thapar) और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)

बिजनेस रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द टीवी पर वापस आने वाला है। हालांकि इस सीजन में दर्शक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को नहीं देख पाएंगे, जो पहले सीजन के दौरान शो के सबसे लोकप्रिय जजों में से एक थे। शो का प्रोमो रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पक मुद्दा छाया है। अब शो की दूसरी जज और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। थापर ने कहा, "किसी एक व्यक्ति से शो बनता या बिगड़ता नहीं है।"

थापर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कहा, "किसी एक व्यक्ति से शो बनता या बिगड़ता नहीं है। चाहे वो मैं हूं या कोई और है। यह शो उद्यमियों, रोजगार पैदा करने वाले लोगों को प्रोत्साहन देने से जुड़ा है। यह राष्ट्र निर्माण में योगदान वाले लोगों की खूबसूरत कहानियों के जरिए एक बड़ी आबादी को बिजनेस का कॉन्सेप्ट्स समझाने के बारे में है। सभी को इसपर और टीम की तरफ से की जाने वाले कड़ी मेहनत पर ध्यान देना चाहिए।"

हालांकि नमिता थापर ने अपने ट्वीट में भारतपे (BharatPe) के पूर्व को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ट्वीट लोगों को बताने के लिए यह पर्याप्त था कि वह शो में अशनीर ग्रोवर की अनुपस्थिति के बारे में इशारा कर रही है।


यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: इस टायर कंपनी ने 9 हजार के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अभी भी दिख रहा है दम

वहीं एक यूजर्स ने जब Namita Thapar के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि शार्क टैंक इंडिया का मुख्य मकसद बिजनेस टैलेंट और ग्रोथ की कहानी को सामने लाना है, फिर चाहे अशनीर ग्रोवर शो में हो या नहीं। इस पर नमिता थापर ने जवाब देते हुए कहा, "पूरी तरह से सहमत! बहुत अच्छी बात कही।"

Namita Thapar के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

इसके साथ ही नमिता थापर ने उस ट्विटर यूजर्स पर भी निशाना साधा, जिसने कहा था कि यह रियल्टी शो किसी असली निवेशक के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखने से कहीं ज्यादा बस टीआरपी बटोरने का मामला है।

नमिता ने ट्वीट में कहा, "क्या आप होश में है? क्योंकि यह मेरा 'असली' पैसा है, जो मैं लगा रही हूं। इससे क्या मतलब है कि किसी निवेशक के सामने असली में बिजनेस आइडिया रखने का मामला नहीं है? बातें करना और निशाना साधना आसान है। लेकिन अपना समय, उर्जा, सलाह और पैसा देना काफी कठिन काम है।" नमिता थापर के इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 21, 2022 5:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।