Credit Cards

Shark Tank India 2: पीयूष बंसल ने थमा दिया ब्लैंक चेक, कहा- जितने पैसे भरना हो भर लो, जानिए क्या है आइडिया

Shark Tank India 2: 'शार्क टैंक इंडिया 2' का नया एपिसोड सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अपना प्रोडक्ट लेकर आए एक एंटरप्रन्योर को शार्क से ऐसा ऑफर मिला। इसे सुनकर हर कोई हैरान है। पिचर ने अपनी कपंनी के लिए 1 करोड़ रुपये के निवेश के बदले कंपनी की 1 फीसदी हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव रखा। पीयूष बंसल को प्रोडक्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने एक बड़ा ऑफर दे डाला

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
पिचर ने कंपनी में 1% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये मांग की थी

Shark Tank India 2: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India 2) का दूसरा सीजन भी जमकर धमाल मचाए हुए हैं। इस बार के आइडियाज से दर्शक ही नहीं शार्क्स (जज) भी हैरान हैं। इसमें निवेश करने के लिए जजों की होड़ लग जाती है। हाल ही में इस शो के एक प्रोमों में इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के फाउंडर कल्पित पटेल ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस एंटरप्रेन्योर के आइडिया को सभी जजों ने बहुत पसंद किया। लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल इतने खुश हुए कि उसे ओपन ऑफर दे दिया। पीयूष ने कल्पित को ना सिर्फ बेहतरीन ऑफर दिया, बल्कि ब्लैंक चेक तक दे दिया और कहा, जितने पैसे भरना हो भर लो।

कल्पित अपने इलेक्ट्रिक कार को पेश करते हुए कहते हैं, "मेरे अंदर रिवॉल्यूशन लाने का एक कीड़ा है। मैं आपके सामने एक आसान और रोजाना इस्तेमाल होने वाली कार पेश कर रहा हूं।" उन्होंने शो के जजों के 1 करोड़ रुपये के निवेश के बदले कंपनी की 1 फीसदी हिस्सेदारी देने का प्रस्ताव रखा।

कल्पित ने कहा, "मैंने बहुत सारी चीजें खुद से सीखीं। बहुत सारे गैराज में विजिट किया। गाड़ियों के पुर्जे-पुर्जे खोले। उनके अंदर देखा कि क्या चीज है और उसके बाद एक इनोवोटिव कार बनाया।" इसके बाद उन्होंने कार के फीचर्स को दिखाया। यह कार एक ऐप से चलती है और इससे जब आप के अंदर नहीं बैठे हों, तब भी ऐप के जरिए इसे कंट्रोल कर सकते हैं।"


शो के जज पीषूय बंसल इस कार से खासे प्रभावित नजर आए। इस बीच अमन गुप्ता ने पूछा कि क्या यह कार सीएनजी-कारों के मुकाबले सस्ती होगी। कल्पित ने बताया, "यस सर, यह आठ आने प्रति किलोमीटर की दर से चलेगी।"

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार क्रैश होने से निवेशक 'लहूलुहान', एक दिन में 6750000000000 रुपये का हुआ घाटा

कल्पित का आइडिया सभी को पसंद आया। नमिता थापर ने उन्हें 5 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 70 लाख रुपये देने की पेशकश की। वहीं विनिता और अमन ने 2.95% हिस्सेदारी के बदले 70 लाख देने का संयुक्त ऑफर दिया। जबकि अनुपम ने 1 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 60 लाख रुपये का ऑफर दिया।

शार्क टैंक इंडिया के इस प्रोमो को आप नीचे देख सकते हैं-

इसी शो के एक दूसरे प्रोमो में पीयूष एक उद्यमी को ऑफर देते हुए कहते हैं, "मैं आपको एक ऑफर देता है। आप 50 लाख लेने आए थे। आपको 1 करोड़ चाहिए, 1.5 करोड़ चाहिए या 2 करोड़ चाहिए। आपको जो चाहिए आप वो लेलो और आपकी वैल्यूएशन पर।"

इस पर अमन गुप्ता कहते हैं, "ऐसा अब तक नहीं हुआ है कि शो पर किसी को इस तरह खुला ऑफर दिया गया हो।" इसके बाद पीयूष बंसल अपनी सीट से चेकबुक लेकर उठते हैं और आंत्रप्रेन्योर को देकर कहते हैं, 'ये मेरा ब्लैंकचेक है। आपको जितना चाहिए। भर लो।'

हालांकि प्रोमो में उद्ममी का नाम या उसकी कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया था। पीषूष बंसल किस प्रोडक्ट को देखकर उद्यमी को खुला ऑफर दे रहे थे, यह जानने के लिए दर्शकों को शो के इस ऐपिसोड के प्रसारित होने का इंतजार करना होगा।

शार्क टैंक इंडिया के इस प्रोमो को आप नीचे देख सकते हैं-

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।