Credit Cards

शेयर बाजार क्रैश होने से निवेशक 'लहूलुहान', एक दिन में 6750000000000 रुपये का हुआ घाटा

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार 27 जनवरी को भारी बिकवाली देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मची हलचल, यूनियन बजट 2023 के संभावित ऐलानों को लेकर अनिश्चिता और अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1.50% तक टूटकर अपने 3 महीने के निचले स्तर पर चले गए। निवेशकों की करीब 6.75 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति आज डूब गई

अपडेटेड Jan 27, 2023 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 269.74 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार 27 जनवरी को भारी बिकवाली देखने को मिली। हिंडनबर्ग रिपोर्ट से मची हलचल, यूनियन बजट 2023 के संभावित ऐलानों को लेकर अनिश्चिता और अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक के चलते सेंसेक्स और निफ्टी आज करीब 1.50% तक टूटकर अपने 3 महीने के निचले स्तर पर चले गए। सरकारी बैंकों, ऑयल एंड गैस, पावर, और मेटल शेयरों के इंडेक्स में तो 4 से 6 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई। BSE मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.9 लुढ़क गया। इस गिरावट के चलते निवेशकों में अफरातफरी का माहौल रहा और उनकी करीब 67,50,00,00,00,000 रुपये (6.75 लाख करोड़) की संपत्ति आज डूब गई।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) जहां 874.16 अंक या 1.45% टूटकर 59,330.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 287.60 अंक या 1.61% लुढ़ककर 17,604.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 6.75 लाख करोड़ का भारी नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 27 जनवरी को घटकर 269.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 25 जनवरी को 276.49 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 6.75 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 276.49 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में सबसे अधिक 6.34 फीसदी तेजी देखने को मिली। इसके बाद आईटीसी (ITC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और एनटीपीसी (NTPC) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 0.21% से लेकर 1.77% की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Budget 2023-24: बजट के दिन है ट्रेडिंग करने का मूड तो इस दिग्गज ट्रेडर से जाने क्या होनी चाहिए आपकी ट्रेडिंग रणनीति

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के 22 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक 5.03% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) भी आज 1.97 फीसदी से लेकर 4.41 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,378 शेयर आज गिरावट के साथ हुए बंद

चौतरफा बिकवाली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,658 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 899 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,657 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।