देश में हेल्थ सिस्टम कैसा चल रहा है, इसकी एक बानगी झारखंड के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में सामने आई है। डॉक्टरों की घनघोर लापरवाही को जिसने भी सुना, उसके पैरों तले जमीन धंस गई। अस्पताल में हेल्थ की सारी सुविधाएं मुहैया कराई गईं है। लेकिन सही रख रखाव नहीं होने के कारण मरीजों के लिए ये सुविधाएं यमराज बन रही हैं। दरअसल, शहर के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में सड़क हादसे में घायल एक शख्स को भर्ती कराया गया था। उसे ऑक्सीजन की कमी थी। ऐसे में डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दिया। डॉक्टरों ने तीन ऑक्सीजन सिलेंडर लगएय़ ये सभी खाली थे, जिससे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।