SII को लगा एक करोड़ रुपए का चूना, ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज, जांच शुरू

जालसाज ने SII के एक डायरेक्टर सतीश देशपांडे को एक Whatsapp मैसेज भेजा, जिसमें अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। घटना 7 सितंबर और 8 सितंबर की है

अपडेटेड Sep 10, 2022 पर 9:43 PM
Story continues below Advertisement
ठग ने CEO अदार पूनावाला के नाम से भेजे Whatsapp मैसेज

पुणे (Pune) के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को एक अज्ञात साइबर जालसाज (Cyber Fraud) ने 1 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। इस ठग ने कथित तौर पर खुद को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बता कर पैसे लूट लिए।

जालसाज ने SII के एक डायरेक्टर सतीश देशपांडे को एक Whatsapp मैसेज भेजा, जिसमें अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। घटना 7 सितंबर और 8 सितंबर की है।

यह मानते हुए कि ये CEO का मैसेज था, कंपनी के अधिकारियों ने 1,01,01,554 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफ कर दिए। हालांकि, बाद में पता चला कि पूनावाला ने ऐसा कोई मैसेज कभी भेजा ही नहीं था।


शुक्रवार को बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IT अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और अपराधों के लिए FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Covid-19 Nasal Vaccine: देश की पहली नैसल वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी, बिना सूई वाला ये टीका साबित होग गेम चेंजर

पुलिस ने कहा कि FIR IPC की धारा 419 (वेश बदलकर धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) और 34 (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धाराओं के तहत दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों, Whatsapp मैसेज भेजने वालों और उन बैंक खातों के धारकों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश किया जा रहा है। जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

SII एक भारतीय बायोटेक्नोलॉजी और बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी है। ये दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है। यह Covishield का प्रोडक्ट करता है, जो भारत में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख Covid-19 वैक्सीन है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2022 9:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।