Paternity Leave India: ब्रिटिश कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने बुधवार को अपने एंप्लॉयीज के लिए एक खास अनाउंसमेंट की। बैंक ने अपनी सभी ग्लोबल एंप्लॉयीज को 20 हफ्तों की पैटर्निटी और एडोप्शन लीव देने का फैसला लिया है। बैंक ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा कि ये पैटर्निटी और एडोप्शन लीव हर एंप्लॉयी को बिना उसका जेंडर जाने, रिलेशनशिप स्टेट्स के दी जाएगी। जहां इंडिया में मैटर्निटी बेनिफिट्स 26 हफ्तों के लिए दिए जाते हैं।वहां नए पिताओं के लिए ये काफी अच्छी पहल है। वो अपने बच्चे और फैमिली को इस दौरान अच्छा समय दे पाएंगे। अकसर बच्चे के पैदा होने पर माताओं की जरूरतों पर सारा फोकस होता है ऐसे में मेल पार्टनर की प्रेजेंस से ये जर्नी और भी खास हो जाएगी।